हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Sirmaur police got 22 bikes: महिला अपराधों की रोकथाम के लिए सिरमौर पुलिस को मिली 22 बाइक्स, जल्द थानों को होंगी आबंटित

उत्तराखंड, यूपी व हरियाणा राज्यों के साथ सटे संवेदनशील जिला सिरमौर में महिला अपराधों की रोकथाम के लिए जिला पुलिस विभाग को 22 नई बाइक्स मिली हैं. लिहाजा यह बाइक्स सीमावर्ती (Sirmaur police got 22 bikes) थानों सहित अन्य थानों में जल्द ही भेज दी जाएंगी. एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के माध्यम से प्रदेश पुलिस को भेजी गई 108 बाइक्स में से 22 जिला पुलिस को मिली है. जल्द ही सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद इन्हें पुलिस थानों में जरूरत के अनुसार भेजा जाएगा.

Sirmaur police got 22 bikes
सिरमौर पुलिस को मिली 22 बाइक्स

By

Published : May 25, 2022, 5:19 PM IST

नाहन: उत्तराखंड, यूपी व हरियाणा राज्यों के साथ सटे संवेदनशील जिला सिरमौर में महिला अपराधों की रोकथाम के लिए जिला पुलिस विभाग को 22 नई बाइक्स मिली हैं. यह सभी बाइक्स जिला पुलिस मुख्यालय को प्राप्त हो चुकी है, जिन्हें जल्द ही जरूरत के अनुसार थानों को आबंटित कर दिया जाएगा. दरअसल केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (international womens day) के अवसर पर हिमाचल पुलिस को 108 बाइक्स भेंट की गई थी. इन्हीं में से 22 बाइक्स सिरमौर जिला पुलिस के हिस्से में आई है.

चूंकि सिरमौर जिला तीन राज्यों से सटा हुआ है. ऐसे में अन्य राज्यों की सीमाओं (Sirmaur police got 22 bikes) के साथ सटे पांवटा साहिब व कालाअंब क्षेत्रों में न केवल महिला अपराधों पर अंकुश लगाने में पुलिस को मदद मिलेगी, बल्कि अन्य अपराधिक घटनाओं को भी समय रहते रोका जा सकेगा. लिहाजा यह बाइक्स सीमावर्ती थानों सहित अन्य थानों में जल्द ही भेज दी जाएंगी. एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के माध्यम से प्रदेश पुलिस को भेजी गई 108 बाइक्स में से 22 जिला पुलिस को मिली है. जल्द ही सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद इन्हें पुलिस थानों में जरूरत के अनुसार भेजा जाएगा.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि जिला में पांवटा साहिब व कालाअंब जैसे सीमावर्ती इलाकों में यह बाइक पुलिस मोबोलिटी बढ़ाने में भी सहायक साबित होंगी. साथ ही महिलाओं के अलावा अन्य वर्गों को भी इससे मदद की जा सकेगी. बता दें कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने महिला कवच के तहत यह बाइक्स पुलिस विभाग को प्रदान की हैं, जिससे सिरमौर में खासकर सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस को बड़ी सहायता मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details