हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

2 drug smugglers arrested in Sirmaur: Barber Shop की आड़ में नशे का कारोबार! गांजे व प्रतिबंधित नशीले कैप्सूलों सहित 2 गिरफ्तार

पांवटा साहिब में सबसे अधिक नशा तस्करी के मामलों का खुलासा पुलिस कर रही है. अब इसी कड़ी में पुलिस ने गांजे सहित प्रतिबंधित नशीले कैप्सूलों सहित दो आरोपियों को धर दबोचा है. दरअसल पांवटा साहिब (Drug smuggler arrested in Paonta Sahib) थाना पुलिस टीम ने गांजा व नशीले कैप्सूल सहित दो आरोपियों गिरफ्तार किया है. दोनों से 233 ग्राम गांजा व 84 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद किए गए हैं.

Sirmaur police caught two accused
फोटो.

By

Published : Jan 7, 2022, 6:10 PM IST

नाहन: उत्तराखंड व हरियाणा राज्यों के साथ सटे जिला सिरमौर में पुलिस की नशे के अवैध कारोबार पर कार्रवाई लगातार जारी है. खासकर पांवटा साहिब में सबसे अधिक नशा तस्करी के मामलों का खुलासा पुलिस कर रही है. अब इसी कड़ी में पुलिस ने गांजे सहित प्रतिबंधित नशीले कैप्सूलों सहित दो आरोपियों को धर दबोचा है.

दरअसल पांवटा साहिब थाना पुलिस टीम ने गांजा व (Drug smuggler arrested in Paonta Sahib) नशीले कैप्सूल सहित दो आरोपियों गिरफ्तार किया है. दोनों से 233 ग्राम गांजा व 84 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद किए गए हैं. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की.

पुलिस को सूचना मिली थी कि दो सगे भाई भांटावाली में नजदीक पेट्रोल पंप के साथ निर्माणाधीन बिल्डिंग के सामने बार्बर शॉप में गांजा व नशीले कैप्सूल बेचने का धंधा करते हैं. इसके बाद टीम ने आरोपी गुलशेर अली व अलीशेर की बार्बर शॉप की तलाशी ली. इस दौरान वहां से थैली में गिनने पर कुल 47 पॉलिथीन की पुड़िया पाई गई जिनमें गांजा था.

आरोपियों के कब्जे से इन पुड़ियों से 233.02 ग्राम गांजा व 84 प्रतिबंधित नशीले (narcotic capsules recovered in paonta sahib) कैप्सूल बरामद किए गए. इस पर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया. उधर, पांवटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की हैं. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत पुलिस थाना पांवटा में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी जांच जारी है.

ये भी पढ़ें-पीएम की सुरक्षा में चूक पर कांग्रेसियों में ही तकरार! विक्रमादित्य के बयान पर आश्रय का पलटवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details