नाहन: उत्तराखंड और हरियाणा की सीमाओं के साथ सटे सिरमौर जिले में पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में अब पांवटा साहिब पुलिस (paonta sahib police) ने 2 अलग-अलग मामलों में चरस की खेप बरामद (charas recoverd in sirmaur) करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर (two people arrest with charas) लिया है और जांच जारी है.
पहले मामले में एसआईयू नाहन की टीम को सूचना मिली कि गांव गातू के पीछे पहाड़ी पर एक भेड़-बकरी पालक अस्थाई रूप से जंगल में डेरा लगाकर जंगल में रुका हुआ है, जहां पर एक 19 वर्षीय युवक रोबिन निवासी ग्वाल जिला उत्तरकाशी उत्तराखंड दो दिन पूर्व यहां रहने व काम करने आया है. यह युवक अपने साथ बिक्री करने के लिए चरस लेकर आया है, जोकि चोरी छिपे स्थानीय इलाके में युवाओं को चरस बेचने का काम कर रहा है.
इसी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने रात्रि करीब डेढ़ बजे के करीब संबंधित डेरे में दबिश दी, जहां जंगल में खुले स्थान पर आग जलाकर 5-6 लोग चारों तरफ बैठे हुए थे, जिनमें रोबिन नाम का युवक भी मौके पर ही मौजूद था. इस दौरान पुलिस ने जब रोबिन के बैग की तलाशी ली तो उसके अंदर से पॉलिथीन से 826 ग्राम चरस बरामद की गई. पुलिस ने तुरंत आरोपी को हिरासत में ले लिया.