नाहन: सिरमौर पुलिस ने सेक्सटोर्शन के एक मामले में राजस्थान के भरतपुर से गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इनकी गिरफ्तारी आसान नहीं थी, क्योंकि ऐसे गिरोह एक-एक कदम पर होशियार होते हैं. दरअसल, करीब डेढ़ माह पहले 14 सितंबर को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना सदर नाहन में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि उसे वीडियो काॅल के जरिए पाॅर्न दृश्य दिखाए गए, इसमें एक महिला नग्न अवस्था में थी. कुछ देर बाद ही इस वीडियो की आड़ में ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी गई.
मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच का जिम्मा नाहन थाना के एसएचओ मानविंद्र ठाकुर को दिया गया. साथ ही, एसएचओ के नेतृत्व में विशेष अन्वेषण टीम का गठन किया गया. टीम ने ठगी के इस मामले में 2 व्यक्तियों की संलिप्तता पाई, जिसके बाद टीम राजस्थान के लिए रवाना हुई. पुलिस टीम द्वारा अपनी दक्षता व सूझबूझ का परिचय दिया और दो आरोपियों को राजस्थान से धर दबोचने में सफलता हासिल की.
मामले की पुष्टि एसपी ओमापति जम्वाल ने की है, उन्होंने बताया कि टीम ने मामले में दो आरोपियों संटी व सेकुल निवासी गांव धर्मशाला, तहसील कामा, जिला भरतपुर, राजस्थान को मेयो बड़ोदा जिला अलवर राजस्थान से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. एसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने पूछताछ में यह बताया कि यह लोग ओएलएक्स पर भी ब्लैकमेल जैसे ठगी का काम करते हैं, जिससे इन्हें आसानी से पैसा मिल जाता है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है.