हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सिरमौर पुलिस के पीओ सेल की मिली सफलता, गाजियाबाद से दबोचा उद्घोषित अपराधी - उद्घोषित अपराधी

सड़क हादसे के मामले में फरार एक उद्घोषित अपराधी को सिरमौर पुलिस के पीओ सेल ने आठ साल बाद गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है. इस मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि आरोपी को अदालत ने पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

sirmaur police arrested Proclaimed criminal from Ghaziabad
उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Oct 6, 2020, 9:45 PM IST

नाहनः सिरमौर पुलिस के पीओ सेल ने आठ साल बाद एक उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने अपराधी को गाजियाबाद से दबोचा है. इसके बाद पीओ सेल की टीम आरोपी को लेकर सिरमौर पहुंच गई है. मंगलवार को आरोपी को पांवटा साहिब की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 9 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड मिला है.

जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब में 2012 में हुए एक सड़क हादसे के आरोपी मोहसीन पुत्र जब्बार निवासी मुल्हेरा, मेरठ यूपी को सिरमौर पुलिस के पीओ सेल के मुख्य आरक्षी जुल्फान मोहम्मद के नेतृत्व में गठित टीम ने धर दबोचा है. इस टीम में मुख्य आरक्षी जुल्फान के साथ आरक्षी नरदेव व आरक्षी इरफान भी शामिल रहे. लंबे समय से पीओ सेल की टीम आरोपी की तलाश में थी.

लोकेशन ट्रेस करने के बाद पीओ सेल की टीम गाजियाबाद पहुंची. इसके बाद टीम के सदस्यों ने सोमवार रात करीब 9 बजे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में 2012 में बद्रीपुर में हुए सड़क हादसे का मामला दर्ज हुआ था. पेशी पर न पहुंचने के बाद आरोपी को अदालत ने भगोड़ा घोषित किया था. इस मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने की है. उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत ने पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-ऊना में देह व्यापर का भंडाफोड़, होटल से पांच लड़कियां बरामद

ये भी पढ़ें-पुरानी पेंशन बहाली के लिए एनपीएस कर्मियों ने SDM को सौंपा, 24 अक्तूबर को करेंगे प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details