हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सिरमौर पुलिस को 11 साल बाद UP से मिला आरोपी, जानिए क्या है मामला

सिरमौर की पीओ सेल ने करीब 11 साल बाद भगोड़े आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और पांवटा साहिब में उस पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत सन 2010 में मामला दर्ज हुआ था.

सिरमौर:
सिरमौर:

By

Published : Oct 19, 2021, 3:16 PM IST

नाहन: सिरमौर पुलिस की पीओ सेल ने एक भगोड़े आरोपी को उत्तर प्रदेश से 11 साल बाद पकड़ लिया. आरोपी पर 2010 में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था उसके बाद से करीब 11 सालों से आरोपी फरार चल रहा था. दरअसल पीओ सेल ने एक भगोड़े अफजल निवासी उत्तर प्रदेश को गांव लोधी, डाकघर मिर्जापुर, जिला सहारनपुर को धर दबोचा है.आरोपी पिछले 11 साल से पशु क्रूरता मामले में फरार चल रहा था.

आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में वर्ष 2010 में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था.उसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. सिरमौर पुलिस की पीओ सेल की टीम आरोपी की धर पकड़ में जुटी थी. इस बीच मंगलवार को पीओ सेल के सदस्यों ने ने आरोपी को बेहट से गिरफ्तार कर लिया. मामले की पुष्टि एसपी ओमापति जम्वाल ने की है. उन्होंने इसके लिए पीओ सेल की टीम की सराहना भी की. एसपी ने बताया कि इस मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details