नाहनः सिरमौर पुलिस साइबर क्राइम और ठगी जैसे कई मामलों को लेकर लोगों को अलर्ट कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने अब नए तरह के एक ऐसे क्राइम से सावधान रहने के लिए सचेत किया है, जिसमें कोई भी व्यक्ति अपका बैंक खाता खाली कर सकता है.
सिरमौर पुलिस के अनुसार अगर आपके मोबाइल पर किसी लड़की या अन्य किसी व्यक्ति का फोन आता है जो कहें कि उसकी नौकरी लग गई है, लेकिन उसने अपने फार्म में गलती से अपने फोन नंबर के स्थान पर आपका मोबाइल नंबर दे दिया, जो आपके नंबर से मिलता जुलता है.
उसकी नौकरी का सवाल है और उसे यह नंबर ठीक करवाना है. इसके बाद वह आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजे. लड़की या व्यक्ति इस ओटीपी की डिमांड करे और कहे कि इसे कंपनी में दिया जाएगा, जहां उसका मोबाइल नंबर ठीक हो जाएगा.