हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सिरमौर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस, लाखों बच्चों को खिलाई गई दवा - राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर सिरमौर

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर सिरमौर जिला में अनिमिया से बचाव के लिए करीब लाखों बच्चों को खिलाई गई.

Sirmaur National Deworming day

By

Published : Nov 2, 2019, 12:02 AM IST

सिरमौरः राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर सिरमौर जिला में अनिमिया से बचाव के लिए करीब लाखों बच्चों को खिलाई जा रही है. पूर्व नियोजित कार्यक्रम अनुसार शुक्रवार को सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को ये दवा खिलाई गई.

विभागीय निर्देशानुसार बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवा खिलाने को लेकर संबंधित संस्थानों में गंभीरता देखने को मिली. राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नाहन सहित अन्य स्कूलों में स्कूली बच्चों स्कूल स्टाफ द्वारा अल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई.

वीडियो.

जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केके पराशर ने बताया कि जिला में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पहले ही दिशा निर्देश जारी किए जा चुके थे. उन्होंने बताया कि इस बारे में आशा वर्करों स्कूल अध्यापकों को ट्रेनिंग भी दी गई थी, ताकि सभी बच्चों को सही तरीके से दवा खिलाई जा सके. डॉ. केके पराशर ने कहा कि अगर कोई बच्चा छूट जाता है तो उन बच्चों को अगले दिन जल्द ही यह दवा दी जाएगी. उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ बच्चों को सफाई के प्रति भी जागरूक किया गया.

ये भी पढ़ें- किन्नौर महोत्सव में सजी शिल्प प्रदर्शनी, किन्नौरी हुनर को मिल रही पहचान

ABOUT THE AUTHOR

...view details