नाहन: राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए सिरमौर जिले की वरिष्ठ क्रिकेट टीम का ऐलान (Sirmaur team selected for state level cricket competition) कर दिया गया है. जिला सिरमौर क्रिकेट संघ ने वरिष्ठ टीम के लिए 16 खिलाड़ियों का चयन किया है. हालांकि राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच विभिन्न जिलों में आयोजित किए जाएंगे, लेकिन जिला सिरमौर की क्रिकेट टीम अपने सभी मैच धर्मशाला स्टेडियम (state level cricket competition in dharamshala) में खेलेगी.
सिरमौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अतर सिंह नेगी ने बातया कि राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए सिरमौर क्रिकेट संघ ने वरिष्ठ टीम के लिए 16 खिलाड़ियों का चयन किया है. धर्मशाला, नादौन, बिलासपुर व ऊना में राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए सिरमौर क्रिकेट की वष्ठि टीम (Sirmaur cricket team) में अक्षय शर्मा, वैभव, प्रशांत तोमर, रोहित कोलिश, दानिश शेख, विवेक, अलोकित, दीक्षित, योगेश, सतीश, सुकेश, शिवम, आर्यन, शिवचरण, अभिषेक, राकेश का चयन किया गया है.