हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सिरमौर क्रिकेट की टीम चयनित, धर्मशाला स्टेडियम में होंगे सभी मैच - etv bharat himachal pradesh

हिमाचल में होने वाले राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए सिरमौर जिले की वरिष्ठ क्रिकेट टीम का ऐलान (Sirmaur team selected for state level cricket competition) कर दिया गया है. सिरमौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अतर सिंह नेगी ने बातया कि जिला सिरमौर की टीम (Sirmaur cricket team ) सभी मैच धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम (state level cricket competition in dharamshala) में खेलेगी.

Sirmaur team selected for state level cricket competition
राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए सिरमौर की टीम चयनित

By

Published : Dec 6, 2021, 5:47 PM IST

नाहन: राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए सिरमौर जिले की वरिष्ठ क्रिकेट टीम का ऐलान (Sirmaur team selected for state level cricket competition) कर दिया गया है. जिला सिरमौर क्रिकेट संघ ने वरिष्ठ टीम के लिए 16 खिलाड़ियों का चयन किया है. हालांकि राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच विभिन्न जिलों में आयोजित किए जाएंगे, लेकिन जिला सिरमौर की क्रिकेट टीम अपने सभी मैच धर्मशाला स्टेडियम (state level cricket competition in dharamshala) में खेलेगी.

सिरमौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अतर सिंह नेगी ने बातया कि राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए सिरमौर क्रिकेट संघ ने वरिष्ठ टीम के लिए 16 खिलाड़ियों का चयन किया है. धर्मशाला, नादौन, बिलासपुर व ऊना में राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए सिरमौर क्रिकेट की वष्ठि टीम (Sirmaur cricket team) में अक्षय शर्मा, वैभव, प्रशांत तोमर, रोहित कोलिश, दानिश शेख, विवेक, अलोकित, दीक्षित, योगेश, सतीश, सुकेश, शिवम, आर्यन, शिवचरण, अभिषेक, राकेश का चयन किया गया है.

यह 14 सदस्यीय टीम राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेगी. उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता 9 दिसंबर से 2 जनवरी तक आयोजित होगी. क्रिकेट संघ के जिला अध्यक्ष ने बताया कि सिरमौर टीम के सभी मैच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला (International Cricket Stadium Dharamshala) में खेले जाएंगे.

ये भी पढ़ें:बर्फबारी से बढ़ी मनाली केलांग सड़क पर फिसलन, हादसे का शिकार होने से बची एचआरटीसी की बस

ये भी पढ़ें:किन्नौर में बर्फबारी का दौर जारी, बर्फ से ढका भारत का आखिरी गांव छितकुल

ABOUT THE AUTHOR

...view details