हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सिरमौर कांग्रेस ने बस किराए में बढ़ोतरी का जताया विरोध, DC के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन

विधायक विनय कुमार ने कहा कि बसों किराये में की गई बढ़ोतरी को लेकर आज सरकार को एक ज्ञापन भेजा गया है. इसी तरह की 25 प्रतिशत किराये में बढ़ोतरी सरकार ने कुछ समय पहले भी की थी और अब एक बार फिर 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई है.

By

Published : Jul 23, 2020, 7:09 PM IST

sirmaur congress opposed bus fare hike in himachal
सिरमौर कांग्रेस ने सीएम को भेजा ज्ञापन

नाहनः हिमाचल सरकार की ओर से बसों के किराये में की गई 25 फीसदी बढ़ोतरी को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को सिरमौर कांग्रेस कमेटी ने जिला अध्यक्ष अजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में डीसी सिरमौर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर तुरंत इस फैसले को वापस लेने की मांग की है.

प्रतिनिधि मंडल में शामिल श्री रेणुका जी के कांग्रेसी विधायक विनय कुमार ने आरोप लगाया कि कोरोना काल में बसों के किराये में की गई वृद्धि आम जनता पर बोझ है, जिसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए. मीडिया से बात करते हुए विधायक विनय कुमार ने कहा कि बसों किराये में की गई बढ़ोतरी को लेकर आज सरकार को एक ज्ञापन भेजा गया है. इसी तरह की 25 प्रतिशत किराये में बढ़ोतरी सरकार ने कुछ समय पहले भी की थी और अब एक बार फिर 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई है.

वीडियो रिपोर्ट

उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार अपने फैसले पर फिर विचार करें. पहले ही कोरोना महामारी के चलते प्रदेशवासी त्रस्त हैं. यही नहीं सभी लोगों ने कोरोना से बचाव में अपना सहयोग दिया है. ऐसे में सरकार के इस फैसले से आम जनता पर एक ओर बोझ पड़ा है. आम लोगों का बस में सफर करना भी मुश्किल हो गया है. जहां किराया पहले 50 रुपये था, वहां अब 100 रुपये से अधिक हो गया है. लिहाजा जल्द से जल्द फैसले को वापस लिया जाए.

उल्लेखनीय है कि हाल ही में प्रदेश की जयराम सरकार ने बसों के किराये में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और कांग्रेस लगातार सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए इसे तुरंत वापस लेने की मांग कर रही है .

ये भी पढ़ें-महंगाई व बस किराए में वृद्धि को लेकर माकपा का विरोध प्रदर्शन, सरकार से फैसला वापस लेने की मांग

ये भी पढ़ें- कोरोना संकट के बीच महंगाई की मार! बस किराया बढ़ने की अधिसूचना जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details