हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सिरमौर में 6 माह की कोरोना पॉजिटिव बच्ची की मौत, क्या बोले सीएमओ ?

हिमाचल में कोरोना के मामलों में तेजी (covid cases in himachal) आ रही है. बड़ों के साथ-साथ मासूम भी कोरोना के शिकार हो रहे हैं. गुरुवार को सिरमौर जिले में 6 माह की मासूम की कोरोना से मौत (child died due to corona) हो गई है. जिसकी पुष्टि सिरमौर सीएमओ डॉ. संजीव सहगल की है. बच्ची की मौत पर उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं, बल्कि सरकार की ओर से जारी कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें. कोविड के लक्षण नजर आने पर फौरन डॉक्टर से परामर्श लें.

himachal covid update
फोटो.

By

Published : Jan 14, 2022, 2:00 PM IST

नाहन: हिमाचल में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं, सिरमौर जिले में एक 6 माह की मासूम बच्ची भी कोरोना का शिकार (child died due to corona) हो गई है. बच्ची की मौत के बाद परिवार के अन्य सदस्यों को आइसोलेट कर दिया गया है. नाहन मेडिकल कॉलेज में फिलहाल 1 बच्चे सहित 11 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है. गुरुवार को को 3 बच्चों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. हालांकि, सीएमओ सिरमौर ने लोगों से कहा कि वे घबराएं नहीं, बल्कि एहतियात बरतें.

उपमंडल शिलाई के तहत खड़काह क्षेत्र से 6 महीने की मासूम को बुखार और सास लेने में हो रही परेशानी के बाद पांवटा साहिब अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत में सुधार नहीं होने के बाद डॉक्टर्स ने नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था. नाहन मेडिकल कॉलेज में उपचार मिलने से पहले ही बच्ची की रास्ते में मौत हो चुकी थी. बच्ची की मौत के बाद उसका कोविड टेस्ट करवाया गया, जिसमें वह पॉजिटिव मिली.

स्वास्थ्य विभाग ने बच्ची के पॉजिटिव मिलने के बाद परिवार को भी आइसोलेट कर दिया है, जिन पर मेडिकल टीम नजर बनाए हुए हैं. बच्ची की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोविड से घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी बरतना बेहद जरूरी है. बच्चों या बड़ों में कोविड के लक्षण नजर आएं तो सीधे डॉक्टर्स से संपर्क करें. सीएमओ डॉ. संजीव सहगल ने कहा कि लोगों व बच्चों के अभिभावकों को घबराने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन सतर्कता जरूरी है. सख्ती के साथ कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करें. स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमितों पर नजर बनाए हुए है.

नाहन मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ मेडिकल अधीक्षक डॉ. श्याम कौशिक ने बच्ची की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि बच्ची को पांवटा साहिब से नाहन रेफर किया गया था, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. बच्ची की मौत के बाद उसका कोरोना टेस्ट करवाया गया, तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई. फिलहाल, नाहन मेडिकल कॉलेज में 4 बच्चे सहित 11 कोरोना संक्रमितों को उपचार हो रहा था, लेकिन 3 बच्चों को रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है.

आपको बता दें कि पिछले 10 दिनों में जिले में तेजी के साथ कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा है. जिले में बीते रोज भी कोरोना संक्रमण के 157 नए मामले आए, जिसके बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 693 तक पहुंच गई है. प्रदेश में गुरुवार को 1773 कोरोना के नए मामले सामने (himachal covid update) आए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम जयराम ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिमाचल में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों पर चर्चा की थी. इसके बाद सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोरोना संक्रमितों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के आदेश जारी किए थे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना से 6 माह के मासूम की मौत, एक दिन में आए 1700 से ज्यादा मामले

ABOUT THE AUTHOR

...view details