नाहन: हिमाचल में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं, सिरमौर जिले में एक 6 माह की मासूम बच्ची भी कोरोना का शिकार (child died due to corona) हो गई है. बच्ची की मौत के बाद परिवार के अन्य सदस्यों को आइसोलेट कर दिया गया है. नाहन मेडिकल कॉलेज में फिलहाल 1 बच्चे सहित 11 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है. गुरुवार को को 3 बच्चों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. हालांकि, सीएमओ सिरमौर ने लोगों से कहा कि वे घबराएं नहीं, बल्कि एहतियात बरतें.
उपमंडल शिलाई के तहत खड़काह क्षेत्र से 6 महीने की मासूम को बुखार और सास लेने में हो रही परेशानी के बाद पांवटा साहिब अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत में सुधार नहीं होने के बाद डॉक्टर्स ने नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था. नाहन मेडिकल कॉलेज में उपचार मिलने से पहले ही बच्ची की रास्ते में मौत हो चुकी थी. बच्ची की मौत के बाद उसका कोविड टेस्ट करवाया गया, जिसमें वह पॉजिटिव मिली.
स्वास्थ्य विभाग ने बच्ची के पॉजिटिव मिलने के बाद परिवार को भी आइसोलेट कर दिया है, जिन पर मेडिकल टीम नजर बनाए हुए हैं. बच्ची की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोविड से घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी बरतना बेहद जरूरी है. बच्चों या बड़ों में कोविड के लक्षण नजर आएं तो सीधे डॉक्टर्स से संपर्क करें. सीएमओ डॉ. संजीव सहगल ने कहा कि लोगों व बच्चों के अभिभावकों को घबराने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन सतर्कता जरूरी है. सख्ती के साथ कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करें. स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमितों पर नजर बनाए हुए है.