हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सिरमौर में बीजेपी को झटका! अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, थामा कांग्रेस का दामन

बीजेपी जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष शमशेर अली ने अपने पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. उधर, जिला सिरमौर के दिग्गज बीजेपी नेता व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और पूर्व बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने इसे पारिवारिक नाराजगी करार दिया है और शमशेर अली की जल्द वापसी की उम्मीद जताई है.

sirmaur bjp shamsher ali resigns
sirmaur bjp shamsher ali resigns

By

Published : Jan 1, 2021, 4:40 PM IST

पांवटा साहिबःप्रदेशमें पंचायती और निकाय चुनावों का बिगुल बजते ही राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई है. सभी राजनीतिक पार्टी जनता का मत अपने पक्ष में करने की कोशिशों में जुट गई है और जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है. इसी बीच सिरमौर बीजेपी जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष शमशेर अली ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. शमशेर अली ने अब कांग्रेस का हाथ थाम लिया है.

बीजेपी जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष द्वारा दिया इस्तीफा

'भाजपा की नीतियों से परेशान'

शमशेर अली ने कथित तौर पर भाजपा की नीतियों से परेशान होकर पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है. भाजपा आलाकमान को भेजे इस्तीफे में शमशेर अली ने कहा कि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी अल्पसंख्यक बहुल पंचायतों में भी मनमानी कर रहे हैं. अल्पसंख्यकों को पंचायत चुनाव में भाग लेने का मौका नहीं दे रहे हैं. लिहाजा वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं. हालांकि इस्तीफे के बाद से शमशेर अली अभी मीडिया से रूबरू नहीं हुए हैं.

वीडियो.

दिग्गज नेताओं को शमशेर अली के पार्टी में वापस लौटने की उम्मीद

उधर, जिला सिरमौर के दिग्गज बीजेपी नेता व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और नाहन विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने इसे पारिवारिक नाराजगी करार दिया है और शमशेर अली की जल्द वापसी की उम्मीद जताई है. दोनों नेताओं ने कहा कि जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जल्द वापसी करेंगे.

ये भी पढ़ें-इस बार 50वां पूर्ण राज्यत्व दिवस रहेगा खास, PM मोदी दे सकते हैं प्रदेश के नाम संदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details