नाहनः कोरोना संकट के बीच हिमाचल बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. राजीव बिंदल के इस्तीफा देने के बाद प्रदेश की राजनीति में सियासी घमासान तेज हो गया है. कांग्रेस लगातार सरकार पर निशाना साध रही है. वहीं, इस बार बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार कियाहै
सिरमौर जिला कांग्रेस कमेटी के लगाए गए आरोपों के बाद शुक्रवार को सिरमौर बीजेपी के नेताओं ने संयुक्त प्रेसवार्ता कर कांग्रेस पर पलटवार किया है. विपक्ष के आरोपों का बीजेपी ने करारा जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेसी नेता पहले अपने आप में झांक कर देखें. भ्रष्टाचार तो कांग्रेस के डीएनए में है.
प्रेसवार्ता में शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप, पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी, प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता बलदेव तोमर, जिला बीजेपी अध्यक्ष विनय गुप्ता सहित सभी मंडल के अध्यक्ष व अन्य बीजेपी नेता मौजूद रहे.
जिला बीजेपी अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि राजीव बिंदल के त्यागपत्र के बाद काफी अरसे से कोरोना के डर से घरों में दुबके कांग्रेसी नेताओं ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है. जब से कोरोना महामारी का दौर शुरू हुआ, तब से एक भी कांग्रेसी जनता के बीच देखने को नहीं मिला, लेकिन आजकल बीजेपी के खिलाफ कांग्रेसी नेताओं ने अनाप-शनाप बयानबाजी शुरू कर दी है.
विनय गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का शीर्ष नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर राष्ट्र के पूर्व अध्यक्ष तक, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर उनके परिवार तक सभी भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर चल रहे हैं. इन में से बहुत से मामलों की जांच कांग्रेस की पूर्व सरकारों में शुरू हुई थी. कोयला, 2जी, हेलीकॉप्टर, पनडुब्बी घोटाले कांग्रेस ने किए.
बीजेपी नेता विनय गुप्ता ने कहा कि खनन, भू, वन, शराब माफिया सब कांग्रेस के डीएनए में है, जिसे प्रदेश की जनता अच्छे से जानती है. बीजेपी ने कहा कि जयराम सरकार और डॉ. राजीव बिंदल की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति स्पष्ट है.
विनय गुप्ता ने कहा कि जब भी किसी भ्रष्टाचार के मामले का पता चलता है तुरंत उस पर कार्रवाई की जाती है. वायरल ऑडियो के मामले में भी तुरंत कार्रवाई की गई. आज अधिकारी सलाखों के पीछे हैं और अन्य संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ भी सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी.
सिरमौर बीजेपी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिला में पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता डॉ. राजीव बिंदल के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है. विनय गुप्ता ने कहा कि डॉ. राजीव बिंदल के बढ़ते तेज कदमों को कांग्रेस सहन नहीं कर पाई.
ये भी पढ़ें-कथित घूसकांड मामले पर युकां का मौन प्रदर्शन, सीएम को इस्तीफे की उठाई मांग