नाहन: हिमाचल प्रदेश में सोलन व कांगड़ा के बाद अब सिरमौर जिला भी कोरोना का बड़ा हॉटस्पॉट बन चुका है. पिछले 24 घंटे में ही 58 नए मामलों के साथ जिला में अब तक संक्रमितों के मिलने का आंकड़ा 700 को पार कर चुका है.
वहीं, एक्टिव केस की तेजी से गिरी संख्या ने भी एक बार फिर तेज गति पकड़ी है और जिला में एक्टिव केस की संख्या 197 तक पहुंच गई है. हालांकि, प्रशासन बचाव के हर संभव प्रयास जरूर कर रहा है और जिला की रिकवरी रेट भी 75 प्रतिशत से अधिक है.
दरअसल प्रदेश में कोरोना रेंकिंग के मामले में सिरमौर जिला जहां तीसरे नंबर पर पहुंच चुका है. वहीं, एक्टिव केस के मामलों में भी सोलन के बाद सिरमौर दूसरे नंबर पर है. जिले में कोरोना के बुधवार देर रात तक 58 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके थे.
कोरोना की सबसे बड़ी मार पांवटा साहिब व नाहन क्षेत्रों पर पड़ रही है. जिला प्रशासन भी लगातार लोगों से सतर्क रहने के साथ-साथ नियमों का सख्ती से पालन करने का आग्रह कर रहा है. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने कहा कि जिला में मिले अधिकतर मामलों में यह देखने में आया है कि संक्रमित व्यक्तियों के प्राइमरी कॉन्टेक्ट के लोगों में ही यह पॉजिविटी पाए गए हैं.