हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहनवासियों को जाम की समस्या से मिलेगी मुक्ति, स्थिति का जायजा लेने सड़कों पर उतरे डीसी व एसपी - जाम को लेकर मास्टर प्लान

जाम की समस्या से निजात के लिए सिरमौर प्रशासन द्वारा ट्रैफिक प्लान की नई संभावनाओं को तलाशा जा रहा है. शहर में लगातार बढ़ती यातायात समस्या से निपटने के लिए डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी व एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा खुद अधिकारियों सहित सड़कों पर उतरे और स्थिति का जायजा लिया.

सिरमौर प्रशासन

By

Published : Aug 20, 2019, 6:13 PM IST

Updated : Aug 20, 2019, 6:22 PM IST

नाहन: करीब 400 साल पुराने ऐतिहासिक शहर नाहन में जल्द ही यातायात की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी. शहर में लगातार बढ़ती यातायात समस्या से निपटने के लिए डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी व एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा खुद अधिकारियों सहित सड़कों पर उतरे और स्थिति का जायजा लिया.

दरअसल शहर में पिछले कुछ समय से यातायात की समस्या काफी अधिक बढ़ गई है. ऐसे में अब शहर में नया ट्रैफिक प्लान बनाने की तैयारी की जा रही है. इसी इरादे के साथ डीसी व एसपी ने शहर के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया. इस दौरान एसडीएम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.

सिरमौर प्रशासन

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि जाम की समस्या से निजात के लिए ट्रैफिक प्लान की नई संभावनाओं को तलाशा जा रहा है. डीसी ने कहा कि प्रयास किए जा रहे हैं कि शहर के प्रमुख यशवंत चौक का विस्तारीकरण किया जाए, ताकि यहां बसें आसानी से मोड़ी जा सके और वन वे ट्रैफिक को शुरू किया जा सके.

डीसी ने कहा कि शहर में 3 दिनों तक क्लॉक वाइज और 3 दिन एंटी क्लॉक वाइज ट्रायल शुरू किया जा रहा है, जिसमें से बेहतर विकल्प को चुना जाएगा. पार्किंग की समस्या को लेकर भी नगर परिषद से विचार विमर्श किया जाएगा.

Last Updated : Aug 20, 2019, 6:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details