नाहनःपर्यावरण व औषधीय पौधों के लाभ के लिए जिला सिरमौर में प्रशासन द्वारा पंचवटी वाटिकाएं बनाई जा रही हैं. ये सराहनीय कदम सिरमौर जिला के डीसी डॉ. आरके परूथी द्वारा उठाया गया है. इसी के तहत जिला प्रशासन ने ग्लानाघाट स्कूल से पंचवटी वाटिका लगाने का शुभारंभ कर दिया है.
पंचवटी में पांच पूजनीय व औषधीय गुणों वाले पौधे दिशा के अनुरूप लगाए जाते हैं. इसमें पीपल, बेल, आंवला, सीता अशोका एवं बरगद के पौधे शामिल किए जाते हैं. पंचवटी वाटिका नकारात्मक परिवेश को खत्म करने में सहायक होता है. वहीं, इनके औषधीय गुण भी लाभकारी होते हैं.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि जिला में सभी सार्वजनिक स्थानों पर पंचवटी वाटिकाएं बनाई जा रही हैं. ये पौधे अपनी विशेष दिशा के अनुसार लगाए जाते हैं और इनसे जहां नकारात्मकता कम होती है, वहीं, डिप्रेशन कम करने में भी उपयोगी होते हैं.