हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस: ₹20 में फेस मास्क उपलब्ध करवाएगा प्रशासन, निर्माण में कैदी करेंगे सहयोग - सिरमौर प्रशासन फेस मास्क

कोरोना वायरस के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से फेस मास्क और सैनिटाइजर को अति आवश्यक घोषित किया गया है. लिहाजा इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा भी अपने स्तर पर मास्क तैयार करवाने का निर्णय लिया गया है. वहीं, डीसी सिरमौर ने लोगों से भीड़भाड़ वाले इलाकों में न जाने की अपील की है.

sirmaur administartion face mask
sirmaur administartion face mask

By

Published : Mar 18, 2020, 7:20 PM IST

नाहनः सिरमौर प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के मद्देनजर फेस मास्क तैयार करवाए जा रहे हैं, जिन्हें रेड क्रॉस सोसाइटी की तरफ से डीसी ऑफिस सहित अन्य जगहों पर 20 रुपये में लोगों को उपलब्ध करवाया जाएगा. इसके लिए 9 महिलाओं का चयन किया गया है, जिन्हें गुरुवार से सेंट्रल जेल नाहन में ट्रेनिंग दी जाएगी. यहां पहले से ही फेस मास्क तैयार किए जा रहे हैं.

दरअसल, सरकार द्वारा कोरोना वायरस के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से फेस मास्क और सैनिटाइजर को अति आवश्यक घोषित किया गया है. लिहाजा इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा भी अपने स्तर पर मास्क तैयार करवाने का निर्णय लिया गया है. वहीं, उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने एक बार फिर लोगों से भीड़भाड़ वाले इलाकों में न जाने की अपील की है.

वीडियो.

डॉ. आरके परुथी ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले, इसके लिए जिन लोगों को अपने काम की वजह से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाना पड़ता है, तो ऐसे लोग फेस मास्क का इस्तेमाल करें. वैसे सरकार ने फेस मास्क व सेनिटाइजर को अति आवश्यक घोषित किया हुआ है.

इसलिए नाहन में यह कोशिश की जा रही है कि यह मास्क तैयार किए जाए. उन्होंने बताया कि सेंट्रल जेल में कैदी यह फेस मास्क बना रहे हैं, लिहाजा इसके लिए स्वयं सहायता समूह व महिला मंडल की 9 महिलाओं का चयन किया गया है, जिन्हें गुरुवार को जेल में इसकी ट्रेनिंग के लिए भेजा जा रहा है. इसके बाद रेड क्रॉस के माध्यम से डीसी ऑफिस सहित अन्य जगहों पर यह फेस मास्क 20 रुपये में लोगों को प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-हिमाचल के लिए NDRF की एक बटालियन स्वीकृत, आपदा राहत कोष में मिलेंगे 454 करोड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details