हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

...तो अब समाप्त होगा श्री टोका साहिब गुरुद्वारा सोसायटी विवाद, प्रशासन ने लिया यह फैसला - SDM Nahan on Gurdwara Controversy

हरियाणा व हिमाचल की सीमा पर स्थित ऐतिहासिक श्री टोका साहिब गुरुद्वारा सोसायटी (Shri Toka Sahib Gurdwara Society) के वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच चल रहे विवाद पर आखिरकार अब विराम लग सकेगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने हस्ताक्षेप करते हुए अब यहां गुरुद्वारा प्रबंधन सोसायटी के चुनाव को लेकर अंतिम मतदाता सूची जारी कर (SDM Nahan on Gurdwara Controversy) दी है.

Shri Toka Sahib Gurdwara Society
टोका साहिब गुरुद्वारा सोसायटी विवाद

By

Published : Mar 30, 2022, 5:36 PM IST

नाहन:हरियाणा व हिमाचल की सीमा पर स्थित ऐतिहासिक श्री टोका साहिब गुरुद्वारा सोसायटी (Shri Toka Sahib Gurdwara Society) के वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच चल रहे विवाद पर आखिरकार अब विराम लग सकेगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने हस्ताक्षेप करते हुए अब यहां गुरुद्वारा प्रबंधन सोसायटी के चुनाव को लेकर अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी है. उप पंजीयक सभाएं एवं एसडीएम नाहन रजनेश कुमार ने बताया (SDM Nahan on Gurdwara Controversy) कि हिमाचल-हरियाणा की सीमा पर जिला सिरमौर में स्थित श्री टोका साहिब सोसायटी के चुनाव 2022 के लिए आज 94 सदस्यों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है.

एसडीएम ने बताया कि सोसायटी के चुनाव के लिए अंतिम सूची जारी करने से पूर्व समस्त सदस्य गण एवं आम जनता से दावे व आक्षेप आमंत्रित किए गए (Toka Sahib Gurdwara Society Controversy) थे. जिनके सत्यापन के पश्चात गुरुद्वारा श्री टोका साहिब सोसायटी के चुनाव के लिए अंतिम सदस्यों की सूची तैयार कर दी गई. उन्होंने बताया कि जल्द ही गुरुद्वारा श्री टोका साहिब सोसायटी के चुनाव करवाए जाएंगे. चुनाव के लिए जारी अंतिम सूची की प्रतिलिपि उप-मंडल दंडाधिकारी कार्यालय नाहन से प्राप्त की जा सकती है.

बता दें कि श्री टोका साहिब गुरुद्वारा सोसायटी के वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच काफी समय से विवाद चला आ (Toka Sahib Gurdwara Society dispute) रहा है. दोनों गुट एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते आए हैं और इस मामले में प्रशासन को भी शिकायतें करते रहे हैं. ऐसे में जल्द ही सोसायटी के चुनाव करवाकर इस विवाद का खत्म करने का प्रयास करेगा.

ये भी पढ़ें: त्रिलोकपुर में नवरात्रि मेला अवधि के दौरान इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध, डीसी ने जारी किए आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details