नाहन: श्री रेणुका जी के कांग्रेस विधायक विनय कुमार (Shri Renuka ji Congress MLA Vinay Kumar) ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (chief minister jairam thakur) पर जुबानी हमला बोला है. विधायक विनय कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री का रेणुका विधानसभा क्षेत्र के प्रति उमड़े प्रेम का मुख्य कारण प्रदेश में हुए उपचुनाव में भाजपा को मिली करारी हार रहा है. विधायक विनय सोमवार को नाहन में पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री के रेणुका प्रवास पर की गई घोषणाओं को लेकर विधायक विनय कुमार ने मुख्यमंत्री को सलाह दी कि वे ज्यादा हवा में न उड़ें. अभी तो वह चारों खाने चित्त हुए हैं, कहीं 2022 में 68-68 खाने ही न चित्त हो जाएं.
मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने कहा कि हाल ही में रेणुका मेले के उद्घाटन अवसर पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ऐसे भवनों के उद्घाटन कर दिए, जिनके स्लैब डल गए. ऐसी सड़कों के उद्घाटन कर दिए, जिस पर छोटी गाड़ियां भी नहीं जाती है. बसें चलाना तो दूर की बात है. 6 महीने पहले ऐसी सड़कों का ट्रायल भी हो गया, लेकिन आज तक बसें नहीं चलीं. कई घोषणाएं ऐसी हैं, जो 2010 में पिछली कांग्रेस सरकार में की गई थी, लेकिन इसके बाद भाजपा के मुख्यमंत्री आते रहे और उन्हीं की घोषणाएं करते रहे, लेकिन अब तक कार्य नहीं हुए. उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि यह घोषणाएं केवल घोषणाएं न रहे, बल्कि धरातल पर काम होकर यह सभी सौगातें लोगों को मिलनी चाहिए.
ये भी पढ़ें:डबल इंजन की सरकार पर जनता लगा चुकी है ब्रेक, दोहरे मापदंड से काम कर रही Jairam Government: राठौर