नाहनः अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर निर्माण के लिए जिला सिरमौर में भी निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ हो गया है. यह जानकारी अभियान के जिला संयोजक विजेंद्र कुमार ने नाहन में आयोजित प्रेस वार्ता के माध्यम से दी.
दरअसल, करीब 500 वर्षों के संघर्ष के बाद राम मंदिर निर्माण शुरू हुआ है. लिहाजा मंदिर निर्माण में प्रत्येक हिंदू परिवार का योगदान हो, इसके लिए विभिन्न संगठनों ने मिलकर श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ किया है.
140 पंचायतों तक पहुंचेगी टोली
नाहन में मीडिया से बात करते हुए निधि समर्पण अभियान के जिला संयोजक विजेंद्र कुमार ने बताया कि 15 जनवरी से 27 फरवरी तक चलने वाले 43 दिवसीय अभियान के माध्यम से जिला के हर घर तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर की 140 पंचायतों के प्रत्येक गांव में अभियान के तहत बनाई गई पांच-पांच लोगों की टोली घर-घर जाकर राम मंदिर निर्माण के लिए निधि एकत्रित करेगी.