हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शूटर विजय कुमार का दर्द, हिमाचल के खिलाड़ियों को नहीं मिल पा रही बेहतर सुविधाएं - मध्य प्रदेश की विजय कुमार शूटिंग रेंज

मध्य प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर निवासी नेशनल शूटर विजय कुमार के नाम पर भोपाल में शूटिंग रेंज बनवाई है. इस मौके पर ईटीवी भारत ने विजय कुमार से प्रदेश में खिलाड़ियों को मिल रही सुविधाओं और खास चर्चा की.

Shooter Vijay Kumar's says, Himachal players not getting better facilities
मध्य प्रदेश में विजय कुमार के नाम पर खुली शूटिंग रेंज.

By

Published : Dec 30, 2019, 4:32 PM IST

नाहन: देश में खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की कोशिशें हो रही हैं लेकिन हिमाचल प्रदेश सरकार अपने खिलाड़ियों को बुनियादी सुविधाएं मुहैय्या नहीं करा पा रहा है और न ही खिलाड़ियों को वो सम्मान दे पा रही है जिसके वे हकदार हैं. दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार ने हमीरपुर निवासी ओलंपिक विजेता नेशनल शूटर विजय कुमार के नाम पर शूटिंग रेंज बनवाई है. लेकिन प्रदेश सरकार अपने खिलाड़ियों को अबतक इस तरह का कोई सम्मान नहीं दे पाई है.

ईटीवी भारत से बात-चीत के दौरान शूटिंग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले डीएसपी विजय कुमार ने कहा कि ''मेरे नाम पर भोपाल में रेंज बनाई है और मैं चाहता हूं कि हिमाचल सरकार भी प्रदेश में रेंज बनाए ताकि युवाओं को बेहतर प्रदर्शन का मौका मिल सके. उन्होंने कहा कि इस समय भारत में शूटिंग की गिनती टॉप खेलों में हो रही है. इस खेल में युवाओं का भविष्य उज्जवल है. जिस तरह भारत के अन्य राज्यों में शूटिंग रेंज है उसी तरह हिमाचल सरकार को भी चाहिए कि प्रदेश में शूटिंग रेंज बनवाए.

पद्मश्री जैसे सर्वोच्च सम्मान से नवाजे जा चुके विजय कुमार का कहना है कि ''मैं चाहता हूं कि प्रदेश में स्पोर्ट एकादमी खुले, जिसमें शूटिंग और अन्य खेल की शुरुआत की जाए. खेल के माध्यम से युवाओं को एक रास्ता मिलता है जिससे वह अपनी बुरी आदत छूटेगी और वे खेल के अंदर अपना इंट्रेस्ट दिखाए, जिससे वह प्रदेश के साथ-साथ देश का भी नाम रोशन कर सकें.

वीडियो रिपोर्ट.

प्रदेश सरकार ने विजय कुमार को डीएसपी तो बना दिया लेकिन जिस तरह देश के दूसरे राज्य अपने खिलाड़ियों को सुविधाएं और सम्मान दे रहें, ऐसा कोई कदम हिमाचल सरकार ने अबतक नहीं उठाया है. सुविधाओं के अभाव में खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को तराश नहीं पा रहे हैं. कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपने दम पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल की है.

नाहन में प्रशिक्षु डीएसपी के पद पर हैं तैनात
हमीरपुर के बड़सर उपमंडल के हरसौर के रहने वाले विजय कुमार को आर्मी में कैप्टन के पद से रिटायर्ड होने के बाद डीएसपी बनाया गया है. इस समय वे पालमपुर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से ट्रेनिंग लेने के बाद फिलहाल विजय कुमार सिरमौर जिले के नाहन में प्रोबेशन पीरियड सर्व कर रहे हैं. साल 2018 में मध्य प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने नेशनल शूटर विजय कुमार के नाम पर शूटिंग रेंज खोलने की घोषणा की थी, जिसे अब जाकर पूरा किया गया.

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जीत चुके हैं 203 मेडल
आपको बता दें कि नेशनल शूटर विजय कुमार ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में 203 मेडल जीते हैं. इनमें नेशनल लेवल पर 113 गोल्ड, 22 सिल्वर और 18 ब्रांज मेडल शामिल हैं. वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विजय ने 20 गोल्ड, 15 सिल्वर और 15 ब्रांज देश की झोली में डाले हैं. इतना ही नहीं विजय ने विदेशों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए देश का डंका बजाया. साल 2012 में 30वीं ओलंपिक गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था. इससे पहले 2010 में भी 19वीं कॉम्नवेल्थ गेम्स में तीन गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया था.

ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर दिखेगी कुल्लू दशहरा की झांकी, भगवान रघुनाथ के साथ अन्य देवता रहेंगे आकर्षण का केंद्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details