पांवटा साहिबःशिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का प्रदेश के तीसरे 2020-21 बजट को ऐतिहासिक बजट बताया है.
उन्होंने कहा कि पूरे भारतवर्ष में पहली बार ऐसा हुआ है कि ई- विधान के माध्यम से हिमाचल सरकार ने यह बजट पेश कर पूरे देश में एक मिसाल पेश की है.
उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया गया है.
सुरेश कश्यप ने बताया कि सबसे ज्यादा बेरोजगारी की समस्या है जिसमें 20,000 पदों को भरने का जयराम सरकार ने निर्णय लिया है जोकि युवाओं के लिए एक बहुत जरूरत है. जिससे हिमाचल के युवाओं को भी रोजगार मिलेगा वहीं, किसानों के हित के लिए भी कई योजनाएं तैयार की जा रही है.
ये भी पढ़ेंःपूर्व मंत्री सुधीर शर्मा की ETV भारत से खास-बातचीत, बजट को बताया दिशाहीन