शिलाई/सिरमौरःभारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर शिलाई विधानसभा के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने चिकित्सकों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक सुरक्षा उपकरण मुहैया करवाकर उनका हौसला बढ़ाया.
वीरवार को विधायक हर्षवर्धन चौहान ने शिलाई अस्पताल का दौरा किया व चिकित्सा खंड अधिकारी को आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए तीन लाख रुपये प्रदान किए. हर्ष वर्धन चौहान ने बताया कि उन्हें काफी खुशी है कि शिलाई के बीएमओ ने मेडिकल स्टाफ के लिए उनके दिए पैसों से थर्मल स्कैनर, पीपीई किट, डिजिटल थर्मामीटर, मास्क व सेनिटाइजर आदि आवश्यक वस्तुएं खरीदी है.
उन्होंने बताया कि शिलाई के अस्पताल की आवश्यक मांगों को वो सरकार के समक्ष भी उठाएंगे और अपनी विधायक निधि से भी पैसा मुहैया करवाएंगे. जिससे की अस्पताल में हर तरह की सुविधा उपलब्ध हो सके और लोगों को हर तरह की स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके.
वहीं, चिकित्सा खंड अधिकारी डॉ. निसार अहमद ने विधायक का धन्यवाद करते हुए कहा कि सरकार से काफी आवश्यक वस्तुएं उन्हें मिली है, लेकिन इसके अलावा भी बहुत सारी चीजों की कमियां अस्पताल में थी, जिसे शिलाई विधायक हर्ष वर्धन द्वारा मुहैया करवाई गई धनराशि से पूरा किया जा रहा है.
बता दें कि महामारी के इस दौर में स्वास्थ्यकर्मी पहली पंक्ति में खड़े होकर कोरोना से लोहा ले रहें हैं. ऐसे में स्वास्थ्य कर्मियों के पास आवश्यक सुरक्षा उपकरणों का होना बेहद आवश्यक है. शिलाई के विधायक हर्ष वर्धन द्वारा की गई इस पहल का क्षेत्रवासी भी खूब प्रशंसा कर रहे हैं.