नाहन: सिरमौर जिले में एक नाबालिग बालक के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है, जिस पर पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामला जिला के पांवटा साहिब थाना के अंतर्गत सामने आया है.
जानकारी के अनुसार एक 13 साल के बालक ने 9 लोगों पर कुकर्म का आरोप लगाया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार पांवटा साहिब की सब्जी मंडी में 13 वर्षीय नाबालिग बालक के साथ इस घटना का अंजाम दिया गया. नाबालिग पांवटा साहिब की मंडी समिति में कार्य करता था. नाबालिग का आरोप है कि इसी बीच कुछ लोग उसके साथ कुकर्म करते थे. साथ ही किसी को इस बारे बताने पर जान की मारने की धमकी भी दिया करते थे. नाबालिग ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसे कुछ रुपए भी थमा देते थे. नाबालिग ने इस कृत्य में शामिल आरोपियों की पहचान करने की बात भी कही है.