हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से बिना नोटिस कर्मियों को निकालने का आरोप, कर्मचारियों ने लगाई न्याय की गुहार

पांवटा साहिब के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में पिछले 3 सालों से काम कर रहे आउटसोर्स पर रखे गए कर्मचारियों को बिना नोटिस के निकाल दिया गया है.

PROTEST

By

Published : Aug 6, 2019, 6:46 PM IST

नाहन: पांवटा साहिब के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में पिछले 3 सालों से काम कर रहे आउटसोर्स पर रखे गए कर्मचारियों को बिना नोटिस के ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

आईपीएच, एसटीपी वर्कर यूनियन के बैनर तले काम से निकाले गए 10 कर्मचारियों का प्रतिनिधि मंडल आईपीएच विभाग के अधिशाषी अभियंता से मिला और न्याय की गुहार लगाई.
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में तैनात कर्मी रिजवान ने बताया कि वो पिछले 3 सालों से यहां काम कर रहे थे. उन्होंने बताया कि उन्हें बिना किसी नोटिस के काम से हटाया गया है, जबकि ये प्लांट रोजाना कार्य करने पर आधारित है. वहीं, कर्मचारियों के समर्थन में सीटू जिला कमेटी भी आ गई है.

वीडियो

सीटू के जिला कोषाध्यक्ष आशीष कुमार ने कहा कि बिना किसी नोटिस के प्लांट से कर्मियों को निकालना गलत है. उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को न्याया नहीं मिला तो सीटू आने वाले समय में प्रदेश स्तर पेयजल विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details