हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ग्राम सभा में हंगामे को लेकर डीसी से शिकायत, कोलर पंचायत प्रधान पर लगे गंभीर आरोप

कोलर पंचायत प्रधान पर गंभीर आरोप लगे हैं. पूर्व पंचायत प्रधान अमर सिंह ने गाली-गलौज व मारपीट करने के आरोप लगाए हैं. शिकायतकर्ता अमर सिंह ने बताया कि जब फर्जी हस्ताक्षर करवाने के कार्य को रोका गया तो पंचायत प्रधान ने पुलिस में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी.

ग्राम सभा में हंगामे को लेकर डीसी से शिकायत
ग्राम सभा में हंगामे को लेकर डीसी से शिकायत

By

Published : Aug 9, 2021, 4:44 PM IST

नाहन:बीते रोज रविवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत कोलर पंचायत में दो पक्षों के बीच हुए हंगामे को लेकर सोमवार को पूर्व पंचायत प्रधान अमर सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एक शिकायत पत्र डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम को सौंपा है. शिकायत पत्र के माध्यम से पंचायत की महिला प्रधान सहित उनके समर्थकों पर जबरन कोरम पूरा करने व विरोध जताने पर बदसलूकी करने के आरोप लगाए गए हैं.

कोलर पंचायत के पूर्व प्रधान अमर सिंह ने बताया कि बीते रोज रविवार को सरकार द्वारा ग्राम सभाओं का आयोजन रखा गया था, जिसमें बीपीएल, टीडी इत्यादि में संशोधन किया जाना था. ग्राम सभा में दोपहर 1 बजे तक करीब 160 व्यक्तियों के ही हस्ताक्षर हुए, तो पंचायत प्रधान ने कोरम पूरा करने के लिए सभी को हस्ताक्षर करने को कहा, जबकि नियमों के मुताबिक रजिस्टर में परिवार का एक ही सदस्य हस्ताक्षर कर सकता है.

वीडियो

अमर सिंह ने बताया कि जब कोरम पूरा करने के लिए फर्जी हस्ताक्षर करवाने का विरोध किया गया, तो पंचायत प्रधान सहित उनके समर्थकों ने गाली-गलौज व मारपीट शुरू कर दी. धक्का-मुक्की कर विरोध करने वालों को पंचायत घर से बाहर कर दिया गया.

शिकायतकर्ता अमर सिंह ने बताया कि जब फर्जी हस्ताक्षर करवाने के कार्य को रोका गया तो पंचायत प्रधान ने पुलिस में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी. पूर्व पंचायत प्रधान अमर सिंह ने डीसी सिरमौर से मांग करते हुए कहा कि संबंधित पंचायत प्रधान व उनके समर्थकों द्वारा की गई बदसलूकी, धक्का-मुक्की इत्यादि को लेकर भी कार्रवाई अमल में लाई जाए. साथ ही उनके खिलाफ दर्ज करवाई गई झूठी शिकायत रद्द की जाए. उन्होंने इस संदर्भ में डीसी सिरमौर से न्याय की गुहार लगाई है.

दूसरी ओर पंचायत की प्रधान ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत माजरा पुलिस थाना में करवाई गई है. वहीं, एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: ठेंगे पर सरकार की एडवाइजरी! यहां निजी स्कूलों में शुरू हो गई बच्चों की पढ़ाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details