नाहन:बीते रोज रविवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत कोलर पंचायत में दो पक्षों के बीच हुए हंगामे को लेकर सोमवार को पूर्व पंचायत प्रधान अमर सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एक शिकायत पत्र डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम को सौंपा है. शिकायत पत्र के माध्यम से पंचायत की महिला प्रधान सहित उनके समर्थकों पर जबरन कोरम पूरा करने व विरोध जताने पर बदसलूकी करने के आरोप लगाए गए हैं.
कोलर पंचायत के पूर्व प्रधान अमर सिंह ने बताया कि बीते रोज रविवार को सरकार द्वारा ग्राम सभाओं का आयोजन रखा गया था, जिसमें बीपीएल, टीडी इत्यादि में संशोधन किया जाना था. ग्राम सभा में दोपहर 1 बजे तक करीब 160 व्यक्तियों के ही हस्ताक्षर हुए, तो पंचायत प्रधान ने कोरम पूरा करने के लिए सभी को हस्ताक्षर करने को कहा, जबकि नियमों के मुताबिक रजिस्टर में परिवार का एक ही सदस्य हस्ताक्षर कर सकता है.
अमर सिंह ने बताया कि जब कोरम पूरा करने के लिए फर्जी हस्ताक्षर करवाने का विरोध किया गया, तो पंचायत प्रधान सहित उनके समर्थकों ने गाली-गलौज व मारपीट शुरू कर दी. धक्का-मुक्की कर विरोध करने वालों को पंचायत घर से बाहर कर दिया गया.