हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस ने BJP सरकार पर साधा निशाना, जनता से झूठे वादे करने का लगाया आरोप - पच्छाद कांग्रेस

पच्छाद कांग्रेस ने प्रदेश मुख्यमंत्री व मंत्रियों पर पच्छाद की जनता से झूठे वादे करने के आरोप लगाया है. पच्छाद कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार ठाकुर ने मीडिया को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कुछ समय पहले जब पच्छाद विधानसभा में उपचुनाव हुआ था तो मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों ने पच्छाद में बड़ी- बड़ी घोषणाएं की थी, लेकिन उपचुनाव के बाद ये घोषणाएं वे भूल चुके हैं.

Senior  Congress Vice President Rajkumar Thakur  targeting Jairam Thakur Government in Rajgarh
Senior Congress Vice President Rajkumar Thakur targeting Jairam Thakur Government in Rajgarh

By

Published : Nov 10, 2020, 10:26 AM IST

राजगढ़ःपच्छाद कांग्रेस ने प्रदेश मुख्यमंत्री व मंत्रियों पर पच्छाद की जनता से झूठे वादे करने के आरोप लगाया है. कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार ठाकुर ने मीडिया को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कुछ समय पहले जब पच्छाद विधानसभा में उपचुनाव हुआ था तो मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों ने च्छाद में बड़ी- बड़ी घोषणाएं की थी, लेकिन उपचुनाव के बाद ये घोषणाएं वे भूल चुके हैं.

राजकुमार ठाकुर ने बताया की इस उपचुनाव में जयराम के नजदीकी माने जाने वाले मंत्री महेंद्र सिंह दिन रात पच्छाद में घूम कर लोगों को रातोंरात पानी की लिफ्ट लाने के झूठे सपने दिखाकर लोगों का दिल जीता यहां तक की आचार संहिता के दौरान राजगढ़ क्षेत्र में पानी की पाइपों को लाया गया. जिसे पच्छाद कांग्रेस ने खुद पकड़ा व पुलिस के हवाले किया. इसके बावजूद जयराम के मंत्रियों ने यहां की जनता को सपने दिखाए, ताकि इनके उम्मीदवार को जीत मिल सके.

ठाकुर ने बताया कि जहां से वर्तमान विधायक है, वहां पर मंत्री ने 5 बड़ी- बड़ी घोषणाएं की थी, लेकिन जयराम उपचुनाव के बाद ये घोषणाएं भूल चुके हैं, जिससे पच्छाद की जनता में जयराम सरकार के लिये भारी रोष है. राजकुमार ठाकुर ने बताया की जब से राजगढ़ से बीजेपी की विधायक बनी है, तब से लेकर पूरी विधानसभा में विकासकार्यों को ग्रहण सा लग गया है.

राजुकमार ठाकुर ने बताया कि जयराम ठाकुर की सरकार के एम पी व बोर्डों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष और विधायक सता के नशे में इतने चूर हैं. वह गरीब परिवार पर अपनी सता का दुरूपयोग करने से भी नहीं कतरा रहे है.

ये भी पढ़ें:11 नवंबर से चंबा के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे सीएम, देंगे करोड़ों की सौगात

ABOUT THE AUTHOR

...view details