हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

दूसरी सिरमौर प्रीमियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप शुरू, उत्तर भारत की 25 टीमें ले रही हिस्सा - sirmaur premier volleyball championship

नाहन में दूसरी सिरमौर प्रीमियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2019 का आयोजन किया गया है. इस टूर्नामेंट में हिमाचल सहित उत्तर भारत की 25 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

सिरमौर प्रीमियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप

By

Published : Sep 29, 2019, 10:28 PM IST

नाहन: नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में दूसरी सिरमौर प्रीमियर वालीबॉल चैंपियनशिप 2019 का आयोजन किया गया है. इसे वी-केयर स्पोर्ट्स सोशल एंड कल्चरल सोसायटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट से प्रेरित होकर आयोजित किया है. इस चैंपियनशिप में हिमाचल सहित उत्तर भारत की करीब 25 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें महिला टीमें भी शामिल है.

वीडियो.

टूर्नामेंट के आयोजक संजीव सोलंकी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए फिट इंडिया मूवमेंट से प्रेरित होकर यह टूर्नामेंट शुरू किया गया है. इस टूर्नामेंट का आयोजन दूसरी बार किया जा रहा है, जिसमें उत्तर भारत की पच्चीस टीमें हिस्सा ले रही है. इस टूर्नामेंट को आयोजित करवाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि युवा नशे की राह पर न जाकर खेलों की तरफ ध्यान दें जिससे उनका शारीरिक और मानसीक विकास हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details