नाहनः पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण में सिरमौर जिला में मतदान प्रक्रिया चल रही है. सुबह से ही जिले में मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. मतदान को लेकर उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दोपहर 12 बजे तक जिला भर में 44 प्रतिशत मतदान दर्ज हो चुका है.
88 पंचायतों में मतदान प्रक्रिया
पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण में सिरमौर जिला की 88 पंचायतों में मतदान प्रक्रिया चल रही है. मतदान के लिए जिला में 540 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिस पर मतदान की प्रक्रिया जारी है. इन मतदान केंद्रों में 154 सामान्य मतदान केंद्र, 179 संवेदनशील, जबकि 7 अति संवेदनशील मतदान केंद्र शामिल है. जिला में आज नाहन विकासखंड की 12 , पांवटा विकासखंड की 26, पच्छाद की 12, संगड़ाह विकासखंड की 15, राजगढ़ विकासखंड की 11, जबकि शिलाई विकासखंड की 12 पंचायतों में मतदान हो रहा है. बातचीत में युवाओं से लेकर बुजुर्गों ने केवल क्षेत्र के विकास के नाम पर वोट देने की बात कही.