हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पालर खड्ड में डूबे युवक का अब तक नहीं लगा सुराग, गोताखोरों की सभी कोशिशें नाकाम - डीसी सिरमौर

पालर खड्ड में बुधवार दोपहर को डूबे 17 वर्षीय अभिषेक का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. संगड़ाह के एसडीएम राहुल कुमार ने बताया कि युवक को ढूंढने के लिए बुलाए गए गोताखोरों को भी कामयाबी हासिल नहीं हुई. लिहाजा अब युवक की तलाश के लिए एनडीआरएफ या सेना की मदद लेने के लिए डीसी सिरमौर को लिखा गया है.

drowned youth in Sangrah
पालर खड्ड में डूबा युवक

By

Published : Jun 5, 2020, 9:56 AM IST

Updated : Jun 5, 2020, 10:48 AM IST

नाहन: जिला सिरमौर के संगड़ाह उपमंडल के तहत पालर खड्ड में बुधवार दोपहर को डूबे 17 वर्षीय अभिषेक का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. पांवटा साहिब से बुलाए गए गोताखोर भी गुरुवार को पूरा दिन स्थानीय लोगों के साथ मिलकर खड्ड में युवक की तलाश करते रहे, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल पाया.

बता दें कि गुरूवार को भी घंटों तक सर्च ऑपरेशन जारी रहा और अब शुक्रवार को एक बार फिर युवक की तलाश शुरू हो गई है. वहीं, युवक की तलाश में अब प्रशासन एनडीआरएफ की मदद ले सकता है. संगड़ाह के एसडीएम राहुल कुमार ने बताया कि युवक को ढूंढने के लिए बुलाए गए गोताखोरों को भी कामयाबी हासिल नहीं हुई. लिहाजा अब युवक की तलाश के लिए एनडीआरएफ या सेना की मदद लेने के लिए डीसी सिरमौर को लिखा गया है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को दोबारा से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

संगड़ाह के डीएसपी अनिल धोल्टा ने बताया कि पांवटा साहिब से आए 6 गोताखोर गुरुवार को पूरा दिन युवक की तलाश में लगे रहे, लेकिन कुछ नहीं बन पाया. जब तक युवक का पता नहीं चल जाता, तब तक सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा. उल्लेखनीय है कि संगड़ाह उपमंडल के तहत गांव मंडोली का 17 वर्षीय अभिषेक अपनी बहन के घर देवामानल गांव आया था, जहां से वह अन्य लड़कों के साथ बुधवार दोपहर को पालर खड्ड में नहाने गया. अभिषेक नहाते समय गहरे पानी में डूब गया. तब से लेकर अब तक युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

ये भी पढे़ं:कोरोना की मार! जोगिंद्रनगर और धर्मपुर की दस हजार की आबादी घरों में कैद

Last Updated : Jun 5, 2020, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details