नाहन: जिला सिरमौर के संगड़ाह उपमंडल के तहत पालर खड्ड में बुधवार दोपहर को डूबे 17 वर्षीय अभिषेक का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. पांवटा साहिब से बुलाए गए गोताखोर भी गुरुवार को पूरा दिन स्थानीय लोगों के साथ मिलकर खड्ड में युवक की तलाश करते रहे, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल पाया.
बता दें कि गुरूवार को भी घंटों तक सर्च ऑपरेशन जारी रहा और अब शुक्रवार को एक बार फिर युवक की तलाश शुरू हो गई है. वहीं, युवक की तलाश में अब प्रशासन एनडीआरएफ की मदद ले सकता है. संगड़ाह के एसडीएम राहुल कुमार ने बताया कि युवक को ढूंढने के लिए बुलाए गए गोताखोरों को भी कामयाबी हासिल नहीं हुई. लिहाजा अब युवक की तलाश के लिए एनडीआरएफ या सेना की मदद लेने के लिए डीसी सिरमौर को लिखा गया है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को दोबारा से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा.