हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा में नहीं बन रहे लोगों के कर्फ्यू पास, SDM कार्यालय के गेट पर ताला लोग परेशान - sdm office paonta

एसडीएम कार्यालय के बाहर कर्फ्यू पास बनाने के लिए पहुंच रहे लोग परेशान हो रहें हैं. एसडीएम कार्यालय के बाहर गेट पर ताला लगा रहता है.

SDM office paonta sahib locked
पांवटा में नही बन रहें लोगों के कर्फ्यू पास

By

Published : Apr 23, 2020, 8:35 PM IST

पांवटा साहिबःकोरोना वायरस के कारण प्रदेश में अगले आदेश तक कर्फ्यू लागू है. दूसरी ओरजिला के एसडीएम कार्यालय के बाहर कर्फ्यू पास बनाने के लिए पहुंच रहे लोग परेशान हो रहें हैं. मामला पांवटा साहिब एसडीम कार्यालय का है, जहां पर लोग कर्फ्यू पास बनाने के लिए पहुंच रहे हैं और एसडीएम कार्यालय के बाहर गेट पर ताला लगा रहता है.

वहां पर कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं है. वहीं परेशान लोगों ने बताया कि उन्हें दवाई लाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं, जिसके चलते वह पास बनाने के लिए यहां पर आ रहे हैं. लेकिन यहां पर कोई भी उनकी आवाज सुनने वाला कोई भी नहीं है. जब इस बारे में एसडीएम लाइक राम वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रोज के 70 से 80 के पास बनाए जा रहे हैं, जिसके लिए डेलीगेटेड टीम बनाई गई हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं पास बनवाने के लिए व्हाट्सएप नंबर 70182 51810 और ईमेल आईडी sdm-paonta-hp@nic.in पर आवेदन कर सकते हैं.कार्यालय में कर्फ्यू में ढील के समय आकर भी पास बनवा सकते हैं.

बता दें कि हिमाचल में अब तक 3700 लोगों की कोविड-19 को लेकर जांच की गई. प्रदेश में अब तक 8301 लोगों को सुरक्षा के दृष्टिगत निगरानी में रखा गया. 5496 लोग 28 दिनों की निगरानी अवधि को पूरी कर ली है. प्रदेश में अब तक कुल 40 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं. प्रदेश में 18 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 17 कोरोना के केस अभी भी एक्टिव हैं.

ये भी पढ़ें: SPECIAL: हिमाचल में लाइफ लाइन का काम कर रही एंबुलेंस सेवा, लॉकडाउन के दौरान बनी जीवनदायिनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details