पांवटा साहिबःकोरोना वायरस के कारण प्रदेश में अगले आदेश तक कर्फ्यू लागू है. दूसरी ओरजिला के एसडीएम कार्यालय के बाहर कर्फ्यू पास बनाने के लिए पहुंच रहे लोग परेशान हो रहें हैं. मामला पांवटा साहिब एसडीम कार्यालय का है, जहां पर लोग कर्फ्यू पास बनाने के लिए पहुंच रहे हैं और एसडीएम कार्यालय के बाहर गेट पर ताला लगा रहता है.
वहां पर कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं है. वहीं परेशान लोगों ने बताया कि उन्हें दवाई लाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं, जिसके चलते वह पास बनाने के लिए यहां पर आ रहे हैं. लेकिन यहां पर कोई भी उनकी आवाज सुनने वाला कोई भी नहीं है. जब इस बारे में एसडीएम लाइक राम वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रोज के 70 से 80 के पास बनाए जा रहे हैं, जिसके लिए डेलीगेटेड टीम बनाई गई हैं.