हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

द्राबील स्कूल में कार्यरत लिपिक भगत राम शर्मा की IGMC में मौत - लिपिक भगत राम शर्मा की मौत

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्राबील में लिपिक पद पर कार्यरत भगत राम शर्मा की मौत हो गई है. पिछले 10 दिनों से राम शर्मा अस्वस्थ थे और उनको उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला में भर्ती किया गया था. उपचार के दौरान भगत राम शर्मा की मौत हो गई.

Bhagat Ram Sharma clerk of Drabil school dies in IGMC
लिपिक भगत राम शर्मा की मौत

By

Published : Sep 8, 2020, 1:37 PM IST

शिलाई/सिरमौर: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्राबील में लिपिक पद पर कार्यरत भगत राम शर्मा की मौत हो गई है. पिछले 10 दिनों से राम शर्मा अस्वस्थ थे और उनको उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला में भर्ती किया गया था. उपचार के दौरान भगत राम शर्मा की मौत हो गई.

भगत राम शर्मा की मौत से इलाके में शोक की लहर है. राज्य प्रमुख सलाहकार राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा हिमाचल प्रदेश राजपूत अशोक राणा और जिला उपाध्यक्ष गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ सुरेंद्र सूरी इत्यादि ने भगत राम की मौत पर गहरा शोक जताया है. भगवान से भगत राम की आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की.

गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ शिलाई ने कहा कि गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ परिवार के साथ है और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि परिवार को इस पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

ये भी पढे़ं:जोगिंद्रनगर में जल शक्ति विभाग के भंडारण स्थल में भूमिगत जल की बर्बादी, लोगों में नाराजगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details