नाहन:जिला सिरमौर में जिला परिषद निर्वाचन के नामाकंन 31 दिसंबर, 01 जनवरी व 02 जनवरी, 2021 को आवेदन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक भरे जा सकेंगे. 4 जनवरी को सुबह10 बजे से नामाकंन पत्रों की समीक्षा की जाएगी और प्रत्याशी 6 जनवरी को सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक नाम वापस ले सकता है. वोटिंग 17, 19 व 21 जनवरी 2021 को तीन चरणों में सुबह 8 बजे से संध्या 4 बजे तक होगी, जबकि मतगणना 22 जनवरी को सुबह 8 बजे शुरू होगी. यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने दी है.
उपायुक्त सिरमौर ने दी जानकारी
उपायुक्त सिरमौर ने बताया कि जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र नौहराधार के वार्ड शिलावाला शिवपुर, पुन्नरधार, भुटली मानल, शामरा, नौहराधार, लाना चेता में 17 जनवरी 2021 को चुनाव होंगे. भवाई, भराड़ी , भाटन भजौड, सैर तन्दुला, चौकर , घन्डुरी वार्ड में चुनाव 19 जनवरी 2021 को होगा और गवाही चाड़ना, देवा मानल, देवना में 21 जनवरी को वोटिंग होगी.
जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संगड़ाह वार्ड के बढ़ोल, सांगना, सैज, लधीयाना, गैहल, दाना घाटो में चुनाव 17 जनवरी को होंगे. संगड़ाह बाउनल काकोग, टिकरी डसाकना, भौण कडियाना, गनोग, अन्धेरी, भलौना में मतदान 19 जनवरी को होंगे. इसी तरह रेडली, ब्योग टटवा, माईना घडेल, रजाना , सताहन रणफुटा जबडोग, दिवड़ी खडाह, लाना पालर में चुनाव 21 जनवरी को होंगे.
जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र कांडो भटनोल वार्ड के जनवा जुनैली, डाहर, नावणा भटवाड़, नाया पंजोड, झकाण्डो, धारवा, कोटी भौन्च में चुनाव 17 जनवरी को होंगे, जबकि कान्डो भटनोल द्राबल, अजरोली, हल्लॉहा, बेला बसवा, शखौली में चुनाव 19 जनवरी को होंगे. इसी तरह शिरी क्यारी, नैनीधार, रास्त, बांदली, लोजा मानल में चुनाव 21 जनवरी को होंगे. जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र गवाली वार्ड के कोटी उतरोउ, बाली कोटी, कुंहट में चुनाव 17 जनवरी को होंगे, जबकि नाया, क्यारी गुन्डाह, शिलाई, अश्याड़ी में चुनाव 19 जनवरी को होंगे. इसी तरह बकरास मिल्लाह, बिन्डला दिगवा, बाम्बल, मानल में चुनाव 21 जनवरी को होंगे.
शिल्ला वार्ड में 17 जनवरी को होगी वोटिंग
जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र शिल्ला वार्ड के भजौन, कठवार, शरली मानपुर, टटियाणा, माशु, शमा पम्ता में चुनाव 17 जनवरी को होंगे. बोकाला पाब, चांदनी, जामना, शिल्ला, सखोली, गुददी मानपुर में चुनाव 19 जनवरी को वोट डाले जाएंगे. इसी प्रकार दुगाना, कोडगा, कांटी मश्वा, कांटो च्योग, शावगा ठोन्ठा जाखल में चुनाव 21 जनवरी को होंगे. जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र कमरउ वार्ड के बनौर बढाना, नघेता, राजपुर, सतौन, बल्द्ववा बोहल खुईनल में चुनाव 17 जनवरी को होंगे. अम्बोया, बडवास, पोका, शिवा, डान्डा, भैला में चुनाव 19 जनवरी को होंगे. इसी तरह टौरू डान्डा आंज, कमरउ, कंडेला अदवाड, भरली आगरो में चुनाव 21 जनवरी को होंगे.
जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र भगानी वार्ड के डोबरी सालवाला, गोरखुवाला, गुरूवाला, सिंघपुरा में 17 जनवरी और भगानी, खोदरी, भुंगरनी में चुनाव 19 जनवरी को होंगे. इसी प्रकार मानपुर देवड़ा, नवादा, फुलपूर, शिवपुर, गोजर अडायन में चुनाव 19 जनवरी को होंगे. जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र बद्रीपुर वार्ड के कुण्डियों, कुन्जा, मुगलावाला करतारपुर में 17 जनवरी और अजोली, बद्रीपुर , भाटावाली, जामनीवाला में चुनाव 19 जनवरी होंगे. इसी प्रकार अमरकोट, निहालगढ़ में 21 जनवरी को वोट डाले जाएंगे.