हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव: सिरमौर में जिला परिषद सदस्य के चुनाव के लिए शेड्यूल जारी - सिरमौर डीसी डॉ. आरके परुथि

सिरमौर जिला परिषद सदस्य के चुनाव लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने शेड्यूल जारी किया है. जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संगड़ाह वार्ड के बढ़ोल, सांगना, सैज, लधीयाना, गैहल, दाना घाटो में चुनाव 17 जनवरी को होंगे, जबकि जबकि कान्डो भटनोल द्राबल, अजरोली, हल्लॉहा, बेला बसवा, शखौली में चुनाव 19 जनवरी को होंगे.

सिरमौर डीसी कार्यालय
सिरमौर डीसी कार्यालय

By

Published : Dec 24, 2020, 5:24 PM IST

नाहन:जिला सिरमौर में जिला परिषद निर्वाचन के नामाकंन 31 दिसंबर, 01 जनवरी व 02 जनवरी, 2021 को आवेदन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक भरे जा सकेंगे. 4 जनवरी को सुबह10 बजे से नामाकंन पत्रों की समीक्षा की जाएगी और प्रत्याशी 6 जनवरी को सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक नाम वापस ले सकता है. वोटिंग 17, 19 व 21 जनवरी 2021 को तीन चरणों में सुबह 8 बजे से संध्या 4 बजे तक होगी, जबकि मतगणना 22 जनवरी को सुबह 8 बजे शुरू होगी. यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने दी है.

उपायुक्त सिरमौर ने दी जानकारी

उपायुक्त सिरमौर ने बताया कि जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र नौहराधार के वार्ड शिलावाला शिवपुर, पुन्नरधार, भुटली मानल, शामरा, नौहराधार, लाना चेता में 17 जनवरी 2021 को चुनाव होंगे. भवाई, भराड़ी , भाटन भजौड, सैर तन्दुला, चौकर , घन्डुरी वार्ड में चुनाव 19 जनवरी 2021 को होगा और गवाही चाड़ना, देवा मानल, देवना में 21 जनवरी को वोटिंग होगी.

जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संगड़ाह वार्ड के बढ़ोल, सांगना, सैज, लधीयाना, गैहल, दाना घाटो में चुनाव 17 जनवरी को होंगे. संगड़ाह बाउनल काकोग, टिकरी डसाकना, भौण कडियाना, गनोग, अन्धेरी, भलौना में मतदान 19 जनवरी को होंगे. इसी तरह रेडली, ब्योग टटवा, माईना घडेल, रजाना , सताहन रणफुटा जबडोग, दिवड़ी खडाह, लाना पालर में चुनाव 21 जनवरी को होंगे.

जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र कांडो भटनोल वार्ड के जनवा जुनैली, डाहर, नावणा भटवाड़, नाया पंजोड, झकाण्डो, धारवा, कोटी भौन्च में चुनाव 17 जनवरी को होंगे, जबकि कान्डो भटनोल द्राबल, अजरोली, हल्लॉहा, बेला बसवा, शखौली में चुनाव 19 जनवरी को होंगे. इसी तरह शिरी क्यारी, नैनीधार, रास्त, बांदली, लोजा मानल में चुनाव 21 जनवरी को होंगे. जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र गवाली वार्ड के कोटी उतरोउ, बाली कोटी, कुंहट में चुनाव 17 जनवरी को होंगे, जबकि नाया, क्यारी गुन्डाह, शिलाई, अश्याड़ी में चुनाव 19 जनवरी को होंगे. इसी तरह बकरास मिल्लाह, बिन्डला दिगवा, बाम्बल, मानल में चुनाव 21 जनवरी को होंगे.

शिल्ला वार्ड में 17 जनवरी को होगी वोटिंग

जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र शिल्ला वार्ड के भजौन, कठवार, शरली मानपुर, टटियाणा, माशु, शमा पम्ता में चुनाव 17 जनवरी को होंगे. बोकाला पाब, चांदनी, जामना, शिल्ला, सखोली, गुददी मानपुर में चुनाव 19 जनवरी को वोट डाले जाएंगे. इसी प्रकार दुगाना, कोडगा, कांटी मश्वा, कांटो च्योग, शावगा ठोन्ठा जाखल में चुनाव 21 जनवरी को होंगे. जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र कमरउ वार्ड के बनौर बढाना, नघेता, राजपुर, सतौन, बल्द्ववा बोहल खुईनल में चुनाव 17 जनवरी को होंगे. अम्बोया, बडवास, पोका, शिवा, डान्डा, भैला में चुनाव 19 जनवरी को होंगे. इसी तरह टौरू डान्डा आंज, कमरउ, कंडेला अदवाड, भरली आगरो में चुनाव 21 जनवरी को होंगे.

जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र भगानी वार्ड के डोबरी सालवाला, गोरखुवाला, गुरूवाला, सिंघपुरा में 17 जनवरी और भगानी, खोदरी, भुंगरनी में चुनाव 19 जनवरी को होंगे. इसी प्रकार मानपुर देवड़ा, नवादा, फुलपूर, शिवपुर, गोजर अडायन में चुनाव 19 जनवरी को होंगे. जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र बद्रीपुर वार्ड के कुण्डियों, कुन्जा, मुगलावाला करतारपुर में 17 जनवरी और अजोली, बद्रीपुर , भाटावाली, जामनीवाला में चुनाव 19 जनवरी होंगे. इसी प्रकार अमरकोट, निहालगढ़ में 21 जनवरी को वोट डाले जाएंगे.

जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र माजरा वार्ड के पातलियों, माजरा , पिपलीवाला में 17 जनवरी और पुरूवाला, सैनवाला, मुबारिकपुर, क्यारदा में 19 जनवरी को वोट डाले जाएंग. इसी तरह बहराल, ब्यास, मिश्रवाला, पलहोडी, मेलियो, फतेपुर में चुनाव 21 जनवरी को मतदान होना है. जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र रामपुर भारापुर वार्ड के भरोग बनेडी, कान्डो कांसर, कौलर, मदाना, रामपुर भारापुर में 17 जनवरी, जबकि छछेती, हरीपुरखोल, पडदुनी, कटवाड़ी, बागडत में चुनाव 19 जनवरी को मतदान होगा. इसी प्रकार भनेत हल्हाडी, धौलाकुंआ, मालगी में चुनाव 21 जनवरी को होंगे.

सलानी कोटला, बनेठी में चुनाव 21 जनवरी को मतदान

जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र बनकला वार्ड के मातर, दगेड़ा में 17 जनवरी, जबकि बिक्रमबाग, नैहली धीडा, बीरला, रामाधौण, बनकला में चुनाव 19 जनवरी को होंगे. इसी प्रकार पंजाहल, नाहन, आम्बवाला सैनवाला, थाना कसोगा, सैन की सैर, देवनी , सतीवाला में चुनाव 21 जनवरी को होंगे. जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र कालाआम्ब वार्ड के कौलावाला भूड, त्रिलोकपुर, सुरला, कालाआम्ब, क्यारी में 17 जनवरी जबकि नावनी, पालियों, चाकली, देवकापुडला, बर्मा पापड़ी में चुनाव 19 जनवरी को होंगे. सलानी कोटला, बनेठी में चुनाव 21 जनवरी को होने हैं.

जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र ददाहू वार्ड के कोटला मोलर, नैहरसवार, ददाहू, कडाह शीतला, कोटी धीमान, भाटगढ़, जरग कोटी पाब में चुनाव 17 जनवरी को होंगे, जबकि बगड़, महीपुर, छोऊ बोगर, जामुकोटी में चुनाव 19 जनवरी को होंगे. इसी प्रकार पनार कमलाड, खुड्द्राबील, खालाक्यार में चुनाव 21 जनवरी को होने है. जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र वार्ड बागपशोग के बनाह घिन्नी, सराहां, जामन की सैर, टिक्करी कुठार, बाग पशोग, धरोटी में 17 जनवरी, जबकि बागथन, काटली, बनी बखोली, नैनाटिक्कर, शीना में चुनाव 19 जनवरी को होंगें. इसी प्रकार बजगा, सिरमौरी मन्दिर, कथाड, सुरला जनोट, सादनाघाट, डिलमन में चुनाव 21 जनवरी को वोट डाले जाएंगे.

जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र नारग वार्ड के लाना भल्टा, नेहरी नावण, मानगढ़, नारग, शाडिया में 17 जनवरी, जबकि वासनी, बनौना, धारटिक्करी, लाना बांका, मलोग लाल टिक्कर, कोटला पंजौला, द्राबील में चुनाव 19 जनवरी को होंगे. चमेंजी, डिन्गर-किन्नर, जयहर, दीप घलूत, दाडो देवरिया में चुनाव 21 जनवरी को होंगे. जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र शिलान्जी वार्ड के बोहल टालिया, झोगटाली, काथली भरण, ठोड निवाड, सैर जगास में17 जनवरी, जबकि शलाना, दीदग, डिम्बर, कोठिया जाजर, करगाणू में चुनाव 19 जनवरी को होंगे. दाहन, बुईरा, नैहरपाब, टिक्कर, शिलान्जी, थैना बसौतरी, नई नेटी में चुनाव 21 जनवरी को मतदान होने हैं.

हाब्बन चन्दोल, कोटला बांगी में 21 जनवरी को वोट डाले जाएंगे

जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र देवठी मझगांव वार्ड के टाली भुज्जल, जदोल टपरोली, नेहरी कोटली, डिम्बर,देवठी मझगांव, कुडू लवाणा में चुनाव 17 जनवरी को होंगे. धनच मानवा, माटल बखोग, श्यारा सनौरा, नेहरटी बघोट, बानत, राणाघाट, केाटला बागी में 19 जनवरी और कोटी पधोग, हाब्बन चन्दोल, कोटला बांगी में 21 जनवरी को वोट डाले जाएंगे.

ये भी पढ़ें:नाहन में चंद ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए बीजेपी ने साढ़े 4 करोड़ की राशि का किया दुरुपयोग: कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details