नाहनः सिरमौर जिला में विदेशी यात्राओं का तबलीगी जमात से जुड़े 186 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है, जिसमें से 18 लोगों का संबंध दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से रहा है. हालांकि यह सभी 18 लोग क्वारंटाइन किए गए हैं, लेकिन इनके जिला में आने की तिथि में परिवर्तन को देखते हुए 14 लोगों का सोमवार व 4 लोगों के सैंपल बीते दिन रविवार को नाहन मेडिकल कॉलेज में लिए गए, जिन्हें जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा गया है.
उम्मीद है कि मंगलवार तक इन सभी की रिपोर्ट आ जाएगी. तब तक यह 18 लोग नाहन के आयुर्वेदिक अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में ही रखे जाएंगे. इन सभी को इससे पहले पांवटा साहिब में क्वारंटाइन किया गया था. जिन्हें सैंपल लेने के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. मेडिकल कॉलेज नाहन के प्रिंसिपल डॉ. अनिल कांगा ने बताया कि रविवार को 4 व सोमवार को 14 लोगों के सैंपल लिए गए हैं और उन्हें जांच के लिए भेजा गया है. इन सभी को दिल्ली मरकज आए करीब 20 दिन हो गए हैं.