हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मरकज से जुड़े 18 लोगों के लिए गए सैंपल, सिरमौर में कुल 186 लोगों को किया क्वारंटाइन

उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परुथी ने बताया कि मरकज से लौटकर आए 18 लोगों के सैंपल लिए गए हैं और रिपोर्ट आने तक यह लोग नाहन के आइसोलेशन वार्ड में ही रखे जाएंगे. प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ काम कर रही है.

Sample for 18 people associated with Markaz
मरकज से जुड़े 18 लोगों के लिए गए सैंपल

By

Published : Apr 6, 2020, 5:52 PM IST

नाहनः सिरमौर जिला में विदेशी यात्राओं का तबलीगी जमात से जुड़े 186 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है, जिसमें से 18 लोगों का संबंध दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से रहा है. हालांकि यह सभी 18 लोग क्वारंटाइन किए गए हैं, लेकिन इनके जिला में आने की तिथि में परिवर्तन को देखते हुए 14 लोगों का सोमवार व 4 लोगों के सैंपल बीते दिन रविवार को नाहन मेडिकल कॉलेज में लिए गए, जिन्हें जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा गया है.

उम्मीद है कि मंगलवार तक इन सभी की रिपोर्ट आ जाएगी. तब तक यह 18 लोग नाहन के आयुर्वेदिक अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में ही रखे जाएंगे. इन सभी को इससे पहले पांवटा साहिब में क्वारंटाइन किया गया था. जिन्हें सैंपल लेने के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. मेडिकल कॉलेज नाहन के प्रिंसिपल डॉ. अनिल कांगा ने बताया कि रविवार को 4 व सोमवार को 14 लोगों के सैंपल लिए गए हैं और उन्हें जांच के लिए भेजा गया है. इन सभी को दिल्ली मरकज आए करीब 20 दिन हो गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परुथी ने बताया कि मरकज से लौटकर आए 18 लोगों के सैंपल लिए गए हैं और रिपोर्ट आने तक यह लोग नाहन के आइसोलेशन वार्ड में ही रखे जाएंगे. उन्होंने बताया कि यह वह लोग हैं, जो 7 मार्च से 10 मार्च के बीच दिल्ली मरकज में थे. हालांकि इन सभी का क्वारंटाइन का समय खत्म हो चुका है, लेकिन सावधानीवश इनके सैंपल लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि सिरमौर जिला में कुल 118 लोग क्वारंटाइन किए गए है.

बता दें कि अब तक सिरमौर जिला में कोरोना वायरस का कोई भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है. फिर भी प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ काम कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details