हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सैनवाला-सलानी सड़क का लोकार्पण, जनसभा को भी किया संबोधित - नाहन सैनवाला-बर्मापापड़ी

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने सोमवार नाहन विकास खण्ड के गांव सलानी में एक करोड़ 32 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित सैनवाला-सलानी सड़क का लोकार्पण किया.

Sainwala Birmapapadi road
सैनवाला-सलानी सड़क का लोकार्पण

By

Published : Dec 30, 2019, 11:36 PM IST

नाहनः विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने सोमवार नाहन विकास खण्ड के गांव सलानी में एक करोड़ 32 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित सैनवाला-सलानी सड़क का लोकार्पण किया.

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने दो करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाली सलानी-बांकावाला-मोगीनंद सड़क, दो करोड़ रूपये की लागत से निर्माणाधीन सलानी पुल और दो करोड़ 84 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाली सलानी-टेडी बरोटी-त्रिलोकपुर सड़क के निर्माण कार्यों का मौके पर जाकर जायजा भी लिया. विधानसभा अध्यक्ष ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह लक्ष्य निर्धारित कर इन विकास कार्यों की गुणवता और पारदर्शिता बनाए रखना सुनिश्चित करें.

एक जनसभा को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सैनवाला बर्मापापड़ी सड़क के सुधार पर 6 करोड़ रूपये की रााशि व्यय की जा रही है, जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है. इसके साथ कौलावाला भूड-लवासा चौकी सड़क को चौड़ाकरण के साथ पक्का करने पर आठ करोड़ 35 लाख रूपये की राशि दी जा रही है, जिसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, और शीघ्र ही इस सड़क का लोकार्पण कर दिया जाएगा.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सैनवाला-कौलावाला भूड सड़क पर 8 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाला मझाड़ा पुल जल्द बनकर तैयार होगा. वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान अंधेरी पुल, भूडडीयों पुल और मारकंडा नदी पर निर्मित पुलों का निर्माण कार्य पूरा कर इन्हें जनता को समर्पित किया गया, जिससे लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी.

वहीं, बिंदल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के कौलावालाभूड में वर्तमान सरकार ने आईटीआई को स्वीकृत दी है. जिसकी कक्षाएं आईटीआई नाहन में आरंभ हो चुकी है. उन्होंने कहा कि सरकार के कार्यकाल के दौरान वर्मा पापड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पशु चिकित्सालय स्वीकृत करने के अतिरिक्त वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बर्मा पापड़ी में विज्ञान कक्षाएं भी आरंभ की गई है.

ये भी पढ़ेः नए साल के जश्न के लिए पहाड़ों की रानी शिमला तैयार, 600 जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा

ABOUT THE AUTHOR

...view details