पांवटा साहिब: आज श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के बड़े पुत्र साहिबजादा अजीत सिंह की जयंती (Sahibzada Ajit Singh birth anniversary) है. गुरू की नगरी पांवटा साहिब में साहिबजादा अजीत सिंह का जन्मदिवस मनाया गया और भव्य नगर कीर्तन निकाला गया. यह भव्य नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री भंगानी साहिब से गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब पहुंचेगा. इस दौरान नगर कीर्तन (Grand Nagar Kirtan in Paonta) में शामिल सभी गुरु भक्तों के लिए शहर में जगह-जगह चाय व जलपान की व्यवस्था की गई.
इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब के मैनेजर सरदार जगीर सिंह, मीत प्रधान जत्थेदार सरदार हरभजन सिंह, प्रबंधन कमेटी के सदस्य हरप्रीत सिंह, कर्मवीर सिंह व कोषाध्यक्ष गुरमीत सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि गुरू नानक पातशाह की 10वीं ज्योत श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के बड़े पुत्र साहिबजादा अजीत सिंह (Sahibzada Ajit Singh Biography) का जन्म संवत् 1743 (देसी महीने माघ की 23 तरीख) मुताबक 26 जनवरी 1687 ई0 को हिमाचल प्रदेश के रमणीय स्थान पांवटा साहिब में हुआ था.