हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

'हिमाचल में 400 नई पंचायतें गठित, जल्द होंगे सचिव व अन्य पद सृजित'

ग्रामीण विकास मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि प्रदेश में विकास की गति को तेज करने को लेकर चार सौ से अधिक नई पंचायतों का गठन किया गया है, ताकि कोई भी गांव विकास में पीछे न रहे. उन्होंने बताया कि नई पंचायतों के लिए जल्द ही सचिव, रोजगार सहायक व अन्य पद सृजित किए जाएंगे.

Virendra Kanwar on new panchayat
Virendra Kanwar on new panchayat

By

Published : Oct 15, 2020, 10:34 PM IST

राजगढ़/सिरमौरः प्रदेश के ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, पशुपालन व मत्स्य पालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कलोहा-शकैण में निर्माणाधीन डॉ. वाईएस परमार गौशाला का निरीक्षण करने के बाद गौशाला की भूमि का पूजन किया. उन्होंने बताया कि इस गौशाला में 250 से अधिक निराश्रित पशुओं को रखा जाएगा.

ग्रामीण विकास मंत्री ने बताया कि पझौता घाटी की पंचायत शाया सनौरा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में विकास की गति को तेज करने को लेकर चार सौ से अधिक नई पंचायतों का गठन किया गया है, ताकि कोई भी गांव विकास में पीछे न रहे.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बहुत ऐसी पंचायतें थी जहां पर लोगों को अपने कार्य के लिए पंचायत मुख्यालय के लिए 5 से 10 किलोमीटर जाना पड़ता था. इस समस्या को मध्यनजर रखते हुए नई पंचायतों का गठन किया गया है.

वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि नई पंचायतों के गठन से प्रदेश सरकार पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा, लेकिन वर्तमान सरकार ने लोगों के हितों को प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया है. उन्होंने बताया कि नई पंचायतों के लिए जल्द ही सचिव, रोजगार सहायक व अन्य पद सृजित किए जाएंगे. उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आगामी पंचायत में योग्य व्यक्ति को प्रधान बनाए ताकि गांव का विकास सुनिश्चित हो सके.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में कृषि, बागवानी, पशुपालन इत्यादि को बढ़ावा देने के लिए 20 लाख करोड़ की राशि पूरे देश के लिए जारी की है ताकि किसान समृद्ध और खुशहाल बन सके. उन्होंने कहा कि जब गांव आत्मनिर्भर बनेगा तभी देश आत्मनिर्भर होगा.

इस अवसर पर उन्होंने पशुपालन विभाग को बधाई देते हुए कहा कि राजगढ़ क्षेत्र में इस गौशाला के निर्माण से इस क्षेत्र की सभी बेसहारा पशुओं को आश्रय मिलेगा और आवारा पशुओं से होने वाले सड़क हादसों में कमी आएगी.

इस अवसर पर उन्होंने गाय के गोबर से बने गोमय ज्योति दीए का अवलोकन भी किया. इससे पहले स्थानीय विधायक रीना कश्यप ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए क्षेत्र की समस्याओं के बारे में मंत्री को अवगत करवाया.

ये भी पढ़ें-छात्रों के लिए उज्ज्वल भविष्य पोर्टल व ई-संवाद ऐप लॉन्च, शिक्षा मंत्री ने किया शुभारंभ

ये भी पढ़ें-16 अक्टूबर से 90 और इंटर स्टेट रूटों पर दौड़ेगीं बसें, कोरोना नियमों का होगा पालन

ABOUT THE AUTHOR

...view details