पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में मंगलवार को ई-रिक्शा और ऑटो चालकों की पांवटा एसडीएम कार्यालय में बैठक हुई, जिसमें आरटीओ सोना चौहान भी मौजूद रहीं. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई. ऑटो और ई रिक्शा चालक सरकार की गाइड लाइन के अनुसार काम करेंगे.
दरअसल सरकारी गाइडलाइन के अनुसार नेशनल हाईवे पर ज्यादा देर तक ऑटो और रिक्शा चालक खड़ा नहीं रह पाएगा. सभी ई-रिक्शा चालक अपने ई-रिक्शा पर रेट लिस्ट निर्धारित करेंगे. बैठक में ई-रिक्शा और ऑटो चालकों के प्रधान मौजूद रहे. ऑटो और रिक्शा चालक ने कोरोना काल में हुए नुकसान के बारे में भी प्रशासन को अवगत करवाया.
दरअसल बाजार और एनएच पर ई-रिक्शा के खड़े होने पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी. इस मुद्दे को लेकर यह बैठक का आयोजन किया गया था. वहीं, आरटीओ सोना चौहान ने कहा कि ई-रिक्शा चालक एनएच पर खड़े नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से एक टीम गठित की गई है, जिसमें डीएसपी और एक प्रशासन अधिकारी मौजूद हैं. सभी ई-रिक्शा चालकों के दस्तावेज चेक किए जाएंगे और लोगों से ज्यादा किराया वसूलने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.
आरटीओ सोना चौहान ने कहा कि पूरे सिरमौर में एक टीम काम कर रही है. पांवटा साहिब का मुद्दा उनके सामने आया था की ई रिक्शा चालक और ऑटो चालक किराया ज्यादा वसूल कर रहे हैं, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी. सोना चौहान ने बताया की सभी ऑटो रिक्शा के अलग-अलग ठिकाने बनाए जाएंगे. इसको लेकर 7 दिनों में रणनीति बनाई जाएगी.
कुल मिलाकर पांवटा बाजार और चौक के किनारे ई-रिक्शा खड़े होने पर जाम की स्थिति उत्पन्न बो जाती थी. बाजार में पहले भी लोगों की चहल-पहल और ऊपर से कई दर्जनों ई-रिक्शा बाजार में दौड़ते नजर आते थे, ऐसे में एक्सीडेंट का खतरा भी बना रहता था. इन्हीं सब चीजों को देखते हुए यह कार्रवाई की जा रही है.