हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

RTO का ओवरलोडिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई, वाहनों से एक लाख का वसूला जुर्माना - 12 ओवरलोडिंग वाहनों का चालान

ओवरलोडिंग वाहनों की शिकायतों पर क्षेत्रीय परिवहन विभाग ने शिकंजा कस दिया है. विभाग ने करीब 12 ओवरलोडिंग वाहनों का चालान कर 1 लाख जुर्माना वसूला है.

RTO has charged one lakh on overloaders
RTO का ओवरलोडिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Dec 29, 2019, 12:00 PM IST

पांवटा साहिबः सिरमौर जिला के कुछ क्षेत्र में ओवरलोडिंग को लेकर आरटीओ ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, ओवरलोडिंग वाहनों से एक लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला गया. क्षेत्रीय विकास खंड पांवटा साहिब में खनन माफियाओं से जुड़ी शिकायतें विभाग को मिल रही थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए आरटीओ सिरमौर ने ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों का चालान कर भारी जुर्माना वसूल किया है.

वहीं, आरटीओ सिरमौर सोना चौहान ने बताया कि जिला प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि गिरिपार में माइनिंग क्षेत्र में लगातार ट्रकों में ओवरलोडिंग की जा रही है. इतना ही नहीं यहां पर गिरिपार को जोड़ने वाला बांगरन पुल जो 9 टन वजन के लिए पास हुआ है. उस पर 40 टन से ज्यादा वजन लेकर ट्रक गुजरते हैं, ऐसे में कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, हादसे को देखते हुए विभागीय कार्रवाई की गयी है साथ ही ओवरलोडिंग करने वाले वाहन चालकों को ऐसा दोबारा ना करने की चेतावनी भी दी गयी है.

ये भी पढ़ेःकांगड़ा में हुआ भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेषण, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया मांगों को हल करने का आश्वासन

ABOUT THE AUTHOR

...view details