नाहन: उपमंडल पांवटा साहिब के तहत धौलाकुआं पंचायत निवासी आरटीआई एक्टिविस्ट हरपाल सिंह पर हमला कर लहुलुहान कर देने का मामला सामने आया है. घटना मंगलवार देर शाम की है. घायल अवस्था मे हरपाल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा पहुंचाया गया. घायल ने जानलेवा हमला व जान से मारने की धमकी की शिकायत दर्ज करवा दी है. माजरा थाना पुलिस ने घायल का मेडिकल करवाने साथ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
धौलाकुआं निवासी हरपाल सिंह का कहना है कि पंचायत में कुछ लोगों ने गलत तरीके से बीपीएल में नाम दर्ज करवाए है. इसके बाद इसकी आरटीआई लगाई गई थी. इससे नाराज होकर कुछ लोगों ने उस वक्त धौलाकुआं में डंडे व लोहे के राड से हमला कर लहुलुहान कर दिया, जब वह अपने बच्चों के लिए कुछ सामान खरीदने के लिए दुकान में गए थे.