पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद है. गुरुवार को रात के समय रोहिल्ला आर्ट की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.
दुकान से 50,000 रुपये की चोरी
दुकानदार ने चोरी की शिकायत पांवटा पुलिस थाना में दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दुकानदार ने बताया कि दुकान से लगभग 50,000 रुपये की चोरी हुई है. बता दें कि पांवटा साहिब में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. एक महीने में आठ चोरी के मामले सामने आए हैं. वहीं, पांवटा पुलिस अब तक चोरों को नहीं पकड़ पाई है.