हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिब में चोरों को हौसले बुलंद, दुकान से 50 हजार रुपये की चोरी - रोहिल्ला आर्ट की दुकान में चोरी

उपमंडल पांवटा साहिब में गुरुवार रात को रोहिल्ला आर्ट की दुकान में चोरी हुई है. दुकानदार ने चोरी की शिकायत पांवटा पुलिस थाना में दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पांवटा साहिब में चोरी
पांवटा साहिब में चोरी

By

Published : Jan 29, 2021, 12:50 PM IST

Updated : Jan 29, 2021, 1:06 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद है. गुरुवार को रात के समय रोहिल्ला आर्ट की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.

दुकान से 50,000 रुपये की चोरी

दुकानदार ने चोरी की शिकायत पांवटा पुलिस थाना में दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दुकानदार ने बताया कि दुकान से लगभग 50,000 रुपये की चोरी हुई है. बता दें कि पांवटा साहिब में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. एक महीने में आठ चोरी के मामले सामने आए हैं. वहीं, पांवटा पुलिस अब तक चोरों को नहीं पकड़ पाई है.

वीडियो

जांच में जुटी पुलिस

डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने पिछले महीने एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया था. उन्होंने कहा कि पुलिस कुछ समय से चुनावी ड्यूटी में व्यस्त थी. उन्होंने कहा कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस लगातार शहर में बेहतरीन कार्य कर रही है.

ये भी पढ़ें:स्वर्ण जयंती समारोहों के लिए तैयारी शुरू, मुख्य सचिव अनिल खाची ने की समीक्षा बैठक

Last Updated : Jan 29, 2021, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details