पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब के रामपुर घाट में सड़कों की बदहाल स्थिति पर लोगों ने नाराजगी जताई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि क्रेशरों की वजह से सड़कों की स्थिति खराब हो चुकी है. सड़क पर जगह-जगह बने गड्ढों के कारण लोग परेशान हैं.
स्थानीय ग्रामीणों ने क्रेशर मालिकों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अगले 24 घंटे में इस सड़क की हालत नहीं सुधारी गई तो वह सड़क जाम कर देंगे और जेसीबी लगाकर सड़क में गहरे गड्ढे बना देंगे.
एक पिता ने मीडिया के सामने नम आंखों से कहा कि इसी सड़क पर उनके बेटे की जान गई थी लेकिन आज भी यह सड़क की हालत नहीं सुधरी है. इस सड़क से मासूम बच्चे गुजरते हैं तो वह सहम जाते हैं. उन्हें लगता है किसी और बच्चे के साथ ऐसा दर्दनाक हादसा न हो लेकिन बार-बार कहने के बावजूद क्रेशर मालिकों के सिर पर जूं तक नहीं रेंगती.