नाहन: सिरमौर जिले में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. एक ओर जहां जिले के ऊपरी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो रही है तो वहीं, मैदानी इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है. जिले के ऊपरी क्षेत्रों में एक बार फिर भारी बर्फबारी होने की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है.
दरअसल मौसम के तीसरे भारी हिमपात के चलते गुरुवार को एक बार फिर लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली 4 सड़कों पर यातायात व्यवस्था ठप हो चुकी है. संगड़ाह-चौपाल, हरिपुरधार-नौहराधार, नौहराधार-संगड़ाह व संगड़ाह-गत्ताधार सड़कों सहित आधा दर्जन अन्य लिंक रोड भी बंद हो चुके हैं.
खबर लिखे जाने तक आधा फुट के करीब बर्फ (Roads closed in sirmaur) पड़ चुकी है. इससे पहले गत 8 व 22 जनवरी को क्षेत्र में भारी हिमपात हुआ था. इस दौरान संगड़ाह-चौपाल मार्ग पर हरिपुरधार से आगे यातायात बहाल करने में 8 से 10 दिन लग गए थे. हालांकि अन्य सड़कों पर विभाग द्वारा 2 से 4 दिन में यातायात बहाल किया जा चुका था. मगर एक बार फिर हिमपात होने से जनजीवन प्रभावित हुआ है.