नाहन: इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस केंद्र की मोदी सरकार द्वारा देश में जीएसटी और नोटबंदी लागू करने जैसे मुद्दों को लेकर आम जनता के बीच पहुंच रही है. इसी के तहत व्यापारियों व दुकानदारों से जुड़े इन मुद्दों को लेकर शिमला संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल ने मंगलवार देर शाम नाहन के मुख्य बाजार में रोड शो के तहत सभी दुकानदार व व्यापारी से मिलकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
नाहन बाजार में व्यापारियों से मिलते कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल. रोड शो के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि नाहन शहर के मुख्य बाजार में चुनाव प्रचार के दौरान देखने को मिला कि पार्टी को इस चुनाव में अच्छा सहयोग मिल रहा है. कांग्रेस की नीतियों को लोगों ने अच्छा माना है.
शांडिल ने कहा कि पीएम मोदी ने बिना सोचे समझे जीएसटी को लागू कर दिया, जिससे मध्यम वर्ग के व्यापारी की पूरी तरह से कमर टूट गई. यही नहीं जीएसटी के साथ-साथ नोटबंदी भी बिना सोचे समझे वर्तमान सरकार की कार्रवाई थी. मोदी सरकार की जो भी नीतियां थी, वह जनविरोधी रही हैं. खासकर व्यापार के विरोध में रही है. युवा वर्ग को भी ठगा गया और खासकर किसानों के साथ बड़ा धोखा हुआ है. अब लोग चाहते हैं कि देश में वक्त बदलाव का है और कांग्रेस की नीतियों में विश्वास रखते हुए उन्हें पूरी आशा है कि इस चुनाव में कांग्रेस को भारी जन समर्थन मिलेगा और केंद्र में पार्टी अपनी सरकार बनाएगी.
इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस जीएसटी और नोटबंदी जैसे मुद्दों को भुनाने की कोशिश कर रही है, लेकिन अब देखना यह होगा कि इन मुद्दों पर जनता कांग्रेस का कितना साथ देती है.