हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Road problem of Devni Panchayat: 16 बार मुख्यमंत्री के लिखित आदेशों पर भी महज डेढ़ किमी सड़क नहीं हुई पक्की, जानें पूरा मामला - Nahan development block

हर गांव को बेहतर सड़क सुविधा से जोड़ने के सरकार के दावे नाहन विकास खंड की देवनी पंचायत में खोखले साबित हो रहे हैं, क्योंकि संबंधित पंचायत के डांडीपुर क्षेत्र के ग्रामीण बदहाल सड़क के कारण (Devni Panchayat Road Problem) नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. ग्रामीणों का कहना था कि सड़क तो पक्की नहीं हुई, बल्कि वर्षों से केवल वोट के लिए उनका इस्तेमाल किया गया. खस्ताहाल सड़क पर दोपहिया वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल है. बरसात में समस्या और अधिक बढ़ जाती है. मरीज के लिए एंबुलेंस तक क्षेत्र में नहीं पहुंच पाती.

Road problem of Devni Panchayat
नाहन विकास खंड की देवनी पंचायत की खराब सड़क.

By

Published : Jan 25, 2022, 5:03 PM IST

नाहन: हर गांव को बेहतर सड़क सुविधा से जोड़ने के सरकार के दावे नाहन विकास खंड (Nahan development block) की देवनी पंचायत में खोखले साबित हो रहे हैं, क्योंकि संबंधित पंचायत के डांडीपुर क्षेत्र के ग्रामीण बदहाल सड़क के कारण नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. ऐसे में ग्रामीणों ने जल्द से जल्द सरकार से सड़क को पक्की करने की मांग की है. दरअसल बरसों से डांडीपुर के ग्रामीण सड़क को पक्की करने की मांग कर रहे हैं. बावजूद इसके ग्रामीणों की समस्या दिन प्रतिदिन विकराल होती जा रही है।

बरसात के दिनों में तो ग्रामीणों की समस्या काफी अधिक बढ़ जाती है. ऐसे में अब डांडीपुर के लोगों सहित ऑल हिमाचल मुस्लिम वेलफेयर कमेटी के मुख्य सलाहकार नसीम मोहम्मद दीदान ने मोर्चा खोलते हुए सरकार, विधायक डॉ. बिंदल सहित प्रशासन पर क्षेत्र की अनदेखी के आरोप जड़े हैं. मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की समस्या को मीडिया के साथ सांझा करते हुए ऑल हिमाचल मुस्लिम वेलफेयर कमेटी के मुख्य सलाहकार नसीम मोहम्मद दीदान ने कहा कि देवनी पंचायत के डांडीपुर गांव की महज डेढ़ किलोमीटर सड़क की कई वर्षों से सुध नहीं ली जा रही है.

वीडियो.

उन्होंने आरोप लगाया कि ग्रामीणों के साथ विधायक डॉ. राजीव बिंदल से मुलाकात की गई थी, जिसके बाद उन्होंने क्षेत्र में एक बड़ी बैठक भी की. यहीं नहीं इस दौरान गांव के लोगों ने भाजपा को भी ज्वाइन किया था. विधायक बिंदल ने (Road problem of Devni Panchayat) 6 महीने में सड़क को पक्की करने का वायदा किया था, लेकिन पिछले 3 सालों से कुछ नहीं बना. सड़क की बदहाली के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं और एंबुलेंस न आने के कारण मरीज को मजबूरन कंधों पर ढोकर ले जाना पड़ता है. ऐसे में लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

नाहन विकास खंड की देवनी पंचायत की खराब सड़क.

नसीम मोहम्मद दीदान ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के 16 बार लिखित आदेशों के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है, बल्कि पीडब्ल्यूडी ने एक एस्टीमेट बनाकर उपायुक्त कार्यालय को जरूर प्रेषित किया है, मगर उस पर भी आज कुछ नहीं बना. ऐसे में समस्या जस की तस बनी हुई है. दूसरी तरफ डांडीपुर के ग्रामीणों ने भी एक स्वर में विधायक सहित सरकार व प्रशासन पर आरोप जड़े.

ग्रामीणों का कहना था कि सड़क तो पक्की नहीं हुई, बल्कि वर्षों से केवल वोट के लिए उनका इस्तेमाल किया गया. खस्ताहाल सड़क पर दोपहिया वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल है. बरसात में समस्या और अधिक बढ़ जाती है. मरीज के लिए एंबुलेंस तक क्षेत्र में नहीं पहुंच पाती. ऐसे में चारपाई के सहारे मरीज को ले जाना पड़ता है. ग्रामीणों ने बरसों से क्षेत्र की अनदेखी करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की है.

नाहन विकास खंड की देवनी पंचायत की खराब सड़क.

उधर, देवनी पंचायत के कोंथरों वार्ड सदस्य ने भी आरोप लगाया कि डांडीपुर क्षेत्र (Dandipur area nahan) में सड़क की बहुत बड़ी समस्या है. पहले भी सड़क पक्की करवाने को लेकर आश्वासन दिए गए, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. ऐसे में जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाए. दूसरी तरफ जब इस मामले में लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता वीके अग्रवाल से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि संबंधित सड़क लोक निर्माण विभाग के अधीन नहीं आती. ऐसे में यह कार्य विभाग के कार्यक्षेत्र में नहीं आता.

ये भी पढ़ें-कर्मचारियों और पेंशनर्स को जयराम सरकार का तोहफा, वेतन आयोग पर कही बड़ी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details