पांवटा साहिब:नेशनल हाईवे 707 कच्ची ढांग पर मार्ग को दुरुस्त और लोहे का ब्रिज तैयार करने का काम जोरों पर चल रहा है. एक अगस्त को ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी नेशनल हाईवे 707 कच्ची ढांग पर सड़क बंद होने पर मौके पर पहुंचे थे. इस दौरान सैकड़ों ग्रामीणों ने ऊर्जा मंत्री से गुहार लगाई थी कि कच्ची ढांग पर हमेशा भूस्खलन होने की वजह से सड़क बंद हो जाती है. जिसके चलते गांवों का संपर्क पावंटा सहिब और नाहन से कट जाता है. ऐसे में सतौन-भटरोग सड़क को दुरुस्त किया जाए, ताकि लोगों की आवाजाही सुचारु रुप से हो सके. वहीं, ऊर्जा मंत्री ने आश्वासन दिया था कि जल्द यहां पर सड़क बनाई जाएगी और एक लोहे का ब्रिज तैयार किया जाएगा, ताकि लोगों को परेशानी ना हो.
ऊर्जा मंत्री के आश्वासन के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सड़क को एक महीना पहले ही दुरुस्त कर दिया है. साथ ही तिलगिन खाले में बन रहे ब्रिज का कार्य भी अब लगभग पूरा हो चुका है. समाज सेवी नाथूराम चौहान ने बताया कि सीएम जयराम ठाकुर और ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के नेतृत्व में समस्या का समाधान आज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भूस्खलन होने से कई गांवों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था.