पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पहाड़ी क्षेत्र माटीयाना गांव के पास मंगलवार देर रात सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान 29 वर्षीय अरूण के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात अरूण अपनी गाड़ी से जा रहा था, तभी मटियाना गांव के पास गाड़ी खाई में जा गिरी. सूचना मिलने के बाद 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में पड़े अरूण को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.