नाहन: सिरमौर के जिला मुख्यालय नाहन से पांच किलोमीटर दूर नाहन-शिमला हाइवे पर शनिवार शाम एक बड़ा बस हादसा होते-होते टल गया है. दरअसल शिमला से पांवटा साहिब जा रही एचआरटीसी की बस सैर के पास सड़क पर पलट गई.
सड़क पर पलटी HRTC की बस, 24 लोग थे सवार - नाहन सड़क हादसा न्यूज
जिला सिरमौर के उपमंडल नाहन के मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर नाहन-शिमला हाइवे पर शनिवार शाम एक बड़ा बस हादसा होते-होते टल गया है. दरअसल शिमला से पांवटा साहिब जा रही एचआरटीसी की बस सैर के पास सड़क पर पलट गई थी.
मिली जानकारी के अनुसार नाहन डिपो की बस शिमला से पांवटा साहिब जा रही थी, तभी सैर के पास बस सड़क पर पलट गई. बस में सवार 24 यात्रियों को चोटें आई हैं. सभी घायलों को 108 के माध्यम से नाहन अस्पताल भेजा गया है. बाताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने के कारण चालक ने बस को पहाड़ी से टकरा दिया. पहाड़ी टकराने के बाद बस सड़क पर पलट गई. गनीमत ये रही कि हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है.
परिवहन विभाग के रीजनल मैनेजर राशिद शेख ने बताया कि बस में कुल 24 सवारियां थी जो कि सुरक्षित हैं. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.