हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अचानक ब्रेक फेल होने से बढ़ गई ट्रक की स्पीड, फिर हुआ 'भयानक' एक्सीडेंट - सड़क हादसा

ब्रेक फेल होते ही ट्रक की स्पीड भी बढ़ गई. ट्रक को पहाड़ी से टकराने की कोशिश करते समय ट्रक सामने से आ रहे कैंटर से टकरा गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रक सड़क पर बनी पुलिया के किनारे जा पहुंचे. हादसे में कैंटर चालक सुरेश को गंभीर चोटें आई हैं

हादसाग्रस्त ट्रक

By

Published : Jun 24, 2019, 7:37 PM IST

नाहन: पांवटा-कालाअंब एनएच पर आंबवाला के समीप हुए हादसे में कैंटर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को मेडिकल कालेज नाहन में उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है.

हादसे में कैंटर के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए. स्थानीय लोगों ने कैंटर चालक को काफी मुश्किल के बाद बाहर निकाला और मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया. जानकारी के अनुसार आंबवाला के समीप पांवटा से दवाई लेकर कालाअंब जा रहे ट्रक के अचानक ब्रेक फेल हो गए.

हादसाग्रस्त कैंटर

ब्रेक फेल होते ही ट्रक की स्पीड भी बढ़ गई. ट्रक को पहाड़ी से टकराने की कोशिश करते समय ट्रक सामने से आ रहे कैंटर से टकरा गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रक सड़क पर बनी पुलिया के किनारे जा पहुंचे. हादसे में कैंटर चालक सुरेश को गंभीर चोटें आई, जिसे पीजीआई रेफर किया गया है. वहीं, ब्रेक फेल ट्रक के चालक कमलेश व क्लीनर रणवीर को भी मामूली चोटें आई हैं. गनीमत यह रही कि दोनों ट्रक पुलिया से नीचे नहीं गिरे. कालाअंब पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details