हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अनुसूचित जाति उपयोजना के अतंर्गत 92 करोड़ किए जा रहे व्ययः अतिरिक्त उपायुक्त - पशु पालन विभाग

जिला सिरमौर में अनुसूचित जाति उपयोजना के अतंर्गत जिला अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने जिला परिषद भवन के सभागार में अनुसूचित जाति उपयोजना के अतंर्गत त्रैमासिक प्रगति की रिपोर्ट की समीक्षा बैठक के दौरान दी.

ADC Sirmour Priyanka Verma held a Review meeting of quarterly progress report under Scheduled Castes
फोटो.

By

Published : Feb 10, 2021, 5:45 PM IST

नाहनः जिला सिरमौर में अनुसूचित जाति उपयोजना के अतंर्गत जिला के विकास में सभी विभागों के माध्यम से वित वर्ष 2020-2021 के दौरान 92 करोड़ 27 लाख 62 हजार रुपए व्यय किए जा रहे हैं. यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने जिला परिषद भवन के सभागार में अनुसूचित जाति उपयोजना के अतंर्गत त्रैमासिक प्रगति की रिपोर्ट की समीक्षा बैठक के दौरान दी.

सड़क एवं पुलों के निर्माण के लिए 48 करोड़

प्रियंका वर्मा ने बताया कि जिला सिरमौर में लोक निर्माण विभाग को इस योजना के अतंर्गत सड़क एवं पुलों के निर्माण के लिए लगभग 48 करोड़ की राशि प्राप्त हुई. इसमें से लगभग 30 प्रतिशत की राशि व्यय की गई है और शेष राशि को मार्च के अंत तक अन्य प्रगतिशील विकास कार्यों में खर्च किया जाएगा.

कल्याण विभाग ने राज्य योजना के अतंर्गत मिले 10 करोड़ की राशि में से 7 करोड़ 62 लाख की राशि व्यय की है. इसके अतिरिक्त केंद्रीय प्रायोजित योजना के अतंर्गत मिले 1 करोड़ 26 लाख रुपए में से 1 करोड़ 24 लाख रुपये व्यय कर 98 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की है.

1 करोड़ 41 लाख रुपए की राशि विभिन्न योजनाओं में व्यय

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि कृषि विभाग ने राज्य योजना के अतंर्गत प्राप्त 52 लाख की राशि में से अब तक 29 लाख की राशि विभिन्न योजनाओं में व्यय कर 56 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त किया है. जबकि विशेष केंद्रीय सहायता के तहत 29 लाख 48 हजार रुपए में से 17 लाख 10 हजार की राशि खर्च की है. वन विभाग की ओर से राज्य योजना के अतंर्गत मिले 2 करोड़ 3 लाख रुपए में से 1 करोड़ 41 लाख रुपए की राशि विभिन्न योजनाओं में व्यय कर लगभग 70 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त किया है.

आयुष विभाग की राज्य योजना

इसी प्रकार पशु पालन विभाग ने राज्य योजना के अतंर्गत प्राप्त 85 लाख की राशि में से 51 लाख से अधिक की राशि व्यय कर 70 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की है. आयुष विभाग को राज्य योजना के अतंर्गत मिले 90 लाख की राशि में से 59.25 लाख रुपए की राशि व्यय कर 65 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त किया है.

इन विभागों ने की रिपोर्ट प्रस्तुत

इसके अलावा उद्यान विभाग, मत्स्य पालन, सहकारिता, पंचायतीराज, हिमउर्जा, प्रारंभिक एवं उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शहरी एवं बाल विकास विभाग ने भी अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की.

विभाग को दिए निर्देश

बैठक में प्रियंका वर्मा ने इस योजना के अतंर्गत सभी विभागों को अगले वित वर्ष के लिए 15 फरवरी से पहले कार्य योजना तैयार कर कल्याण विभाग को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. उन्होंने सभी विभागों को अपनी-अपनी प्रगति रिपोर्ट को समय पर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.

सभी विभागों की प्रगति रिपोर्ट

बैठक में जिला कल्याण अधिकारी एवं सदस्य सचिव अनुसूचित जाति उपयोजना विवेक अरोड़ा ने क्रमवार मदों को प्रस्तुत कर सभी विभागों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की. बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

पढ़ें:किन्नौर में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू, DC ने लगवाया टीका

ABOUT THE AUTHOR

...view details